Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

Aaj Ka Rashifal, 9 मार्च 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

wp-header-logo-315.png

Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
पार्टनरों से मतभेद संभव है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. दूसरों से अपेक्षा न करें. पति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन होगी लेकिन धैर्य से काम लेने पर वह सुलझ जाएगी.
वृष दैनिक राशिफल
नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा.मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे और किसी बात की चिंता लगी रहेगी.
मिथुन दैनिक राशिफल
सामाजिक कार्य करने का अवसर मिलेगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. स्वास्थ्‍य का पाया कमजोर रहेगा. दोस्तों की कोई बात बुरी लग सकती हैं लेकिन आप उसे दिल में ही रखेंगे.
कर्क दैनिक राशिफल
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.जॉब को लेकर टेंशन रहेगी और आप अपनी जॉब में कुछ नए विकल्प के बारे में सोचेंगे. मानसिक रूप से तरोताजा महसूस करेंगे तो वही परिवार में किसी का स्वास्थ्य ढीला रह सकता है.
सिंह दैनिक राशिफल
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. व्यवस्था में मुश्किल होगी. दूसरों से अपेक्षा न करें. चिंता तथा तनाव रहेंगे.किसी के साथ रिलेशन में हैं तो उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते है.
कन्या दैनिक राशिफल
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. सट्टे व लॉटरी से दूर रहें. कारोबार का विस्तार होगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. सुख के साधन जुटेंगे.कंप्यूटर की पढ़ाई करते हैं तो आज आपको कही से अच्छे जॉब ऑफर आ सकते है.
तुला दैनिक राशिफल
घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय बढ़ेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.दोपहर के समय सिर दर्द की शिकायत रह सकती है.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. प्रयास सफल रहेंगे. किसी जीवनसाथी की तलाश में है तो आज आपकी किसी से बात शुरू हो सकती है.
धनु दैनिक राशिफल
दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है. किसी के उकसाने में न आएं. बात बिगड़ सकती है. आवश्यक निर्णय सोच-समझकर करें. व्यवसाय ठीक चलेगा.पैसा कही इन्वेस्ट किया हुआ हैं तो आज उसमे थोड़ा घाटा होगा.
मकर दैनिक राशिफल
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. कारोबार में बुद्धिबल से उन्नति होगी. नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा.घर में किसी बात को लेकर कलेश हो सकता है.
कुंभ दैनिक राशिफल
जोखिम व जमानत के कार्य टालें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. आर्थिक उन्नति होगी.पढ़ाई में ध्यान कम लगेगा और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा.
मीन दैनिक राशिफल
वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. कुसंगति से बचें.किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज उसमे सफलता मिलेगी.

source