Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 2, 2023

Aaj Ka Rashifal, 11 मार्च 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

wp-header-logo-299.png

Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
आज भी कुछ रिश्ते आएंगे लेकिन आप उनसे प्रसन्न नही दिखाई देंगे. ऐसे में मन में कुछ गलत विचार आ सकते हैं. ऐसा कोई काम न करे जिसके लिए बाद में शर्मिंदा होना पड़े.धन प्राप्ति सुगम होगी.
वृष दैनिक राशिफल
किसी सहकर्मी के साथ आपका झगड़ा भी हो सकता है. ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे अन्यथा यह आपके लिए ही हानिकारक सिद्ध होगा.पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी.
मिथुन दैनिक राशिफल
व्यापार में आपके नए समझौते होंगे लेकिन किसी भी धन संबंधी निर्णय को लेने से पहले अपनों से बड़ों से विचार-विमर्श कर ले.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार मिलेगा.
कर्क दैनिक राशिफल
इंजीनियरिंग व कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे जिससे उन्हें कुछ नया सीखने को मिल सकता है.फालतू खर्च होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें.
सिंह दैनिक राशिफल
आपने अपना पैसा भूमि संबंधी क्षेत्रों में निवेश कर रखा है तो आज उसमे लाभ मिलने के संकेत है.भागदौड़ रहेगी. घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.
कन्या दैनिक राशिफल
अपने पार्टनर से कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं जिससे घर में खुशियाँ आएगी. किसी भी बात को बाहर कहने से बचे तथा- सही समय पर ही दूसरों के साथ साँझा करे.प्रयास सफल रहेंगे. प्रशंसा प्राप्त होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी.
तुला दैनिक राशिफल
अचानक से ही बहुत तेज पथरी का दर्द उठ सकता हैं जिस कारण मन में भी बेचैनी रह सकती है.नया काम, व्यवसाय आदि की बात बनेगी. घर-बाहर तनाव रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. जल्दबाजी न करें.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
आप अपने घरवालों के प्रति भावुक रवैया भी अपना सकते है.बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी. आपसी मतभेद, मनमुटाव बढ़ेगा. किसी से मदद की उम्मीद नहीं रहेगी.
धनु दैनिक राशिफल
किसी भी प्रकार की अति से बचे तथा अपने व्यवहार में संयम बनाये रखे.जोखिम व जमानत के कार्य टालें. परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी. रचनात्मक काम करेंगे. कर्मचारियों पर निगाह रखें.
मकर दैनिक राशिफल
विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोग अपने लिए उदासी का रवैया अपना सकते है.भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी. रोजगार मिलेगा. संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा. सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी.
कुंभ दैनिक राशिफल
शारीरिक रूप से भी आप एक दम स्वस्थ रहेंगे व किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.
मीन दैनिक राशिफल
अस्वस्थता बनी रहेगी. खुद के प्रयत्नों से ही जनप्रियता एवं सम्मान मिलेगा. रोजगार के क्षेत्र में संभावनाएँ बढ़ेंगी.

source