March 23, 2023

Aaj Ka Love Rashifal,10 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

wp-header-logo-324.png
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष  लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
मन प्रेम से भरा रहेगा और हर फैसले में लाइफपार्टनर का साथ पाएंगे. आपका प्रेमी आज आपके प्रति ज्यादा आकर्षित होगा. वैवाहिक कपल के रिश्तों में मिठास रहेगी. पार्टनर की सरकारी नौकरी लग सकती है.

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
परिवार के साथ घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. आपकी आकर्षक प्रतिभा के कारण आपको लाभ मिल सकता है. युवक युवतियों के लिये दिन सरप्राइज ले कर आएगा.

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
विवाहिक दंपत्ति को परिवार संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रोमांटिंक फीलिंग्स आएंगी. लाइफ में नए लव पार्टनर की एंट्री हो सकती है. शाम का समय अच्छा बीतेगा.

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
महिलाओं से लाभ प्राप्त हो सकता है. आप भावनात्मक जल्दी हो जाते हैं, लवर एक्ससिटेड रहेगा और  लव पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे. पति पत्नी में लड़ाई हो सकती है.

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
रोमांस और उत्साह से दिन भरेगा. उत्साह और प्रेम से दिन भरा रहेगा. जीवनसाथी से रिश्ते बेहतर होंगे. पार्टनर को सरकारी नौकरी मिल सकती है.

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
दिन रोमांचक रहेगा. जीवनसाथी आज आपकी हर तमन्ना पूरी कर सकता है. घर-परिवार प्रेमी साथी सब आपके फेवर में हैं. किसी कारणवश आप अपने प्रेमी पर विश्वास नहीं कर पायेंगे. आपसी बातचीत से स्थिति सुधरेगी.

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

तुला लव राशिफल (Libra  Love Horoscope)
व्यर्थ की बातों में समय बीतेगा लेकिन आपका मनोबल पार्टनर को इंप्रेस कर सकेगा. गुस्सा पर कंट्रोल रखें. किसी बात को लेकर पार्टनर के बीच मनमुटाव हो सकता है.

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)
आज खुशियों भरा दिन रहेगा. आप सजसंवर कर मित्र को मिलने जा सकते हैं. आपका रूप आकर्षण आपके प्रेमी को आपकी तरफ आकर्षित करेगा. मन मतवाला है. नये मित्रों की तलाश में रहेंगे. पुराने लवर से मुलाकात हो सकती है.

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
विवाह के संबंध बन सकते हैं. NRI से रिश्ता फिक्स हो सकता है. गिफ्ट से पार्टनर आपके प्रति आकर्षित होगा.

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)
आज आपके विवाह सम्बन्ध बन सकते हैं. अगर आप एन.आर.आई. से विवाह करना चाहते हैं या विदेश में सेटल होना चाहते हैं तो आज कोशिश करें. लव पार्टनर को खुश करने के लिये गिफ्ट आदि ले जायें.

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
रिश्तों में मिठास आएगी. लव मैरिज के लिए पेरेंट्स की स्वीकृति आज मिल सकती है. कोशिश रंग लाएगी.

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

मीन लव राशिफल (Pisces  Love Horoscope)
अपने सहकर्मी के साथ लव रिलेशन बन सकते हैं. साथ में यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा. दिन रोमांचक और रोमांटिक भी किसी स्त्री से लाभ प्राप्त होगा. शाम को इकट्ठा समय बिताने का कार्यक्रम बन सकता है.

source