March 27, 2023

आज का सिंह राशिफल 11 मार्च: जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है

wp-header-logo-340.png

सिंह- जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा. विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है. दूसरों को ख़ुशियां देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे. अपने काम और शब्दों पर गौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है.

शुभ अंक—9

शुभ रंग- हरा

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

source