March 21, 2023

आज का सिंह राशिफल 10 मार्च: कुसंगति से बचें, बेवजह लोगों से मनमुटाव हो सकता है

wp-header-logo-364.png

सिंह- स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. बनते कामों में विघ्न आएंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं. फालतू खर्च होगा. कुसंगति से बचें.बेवजह लोगों से मनमुटाव हो सकता है.घर में किसी के साथ कोई छोटी-मोटी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. ऐसे में कुछ भी कहने से पहले उस पर अच्छे से विचार कर ले.

लकी नंबर 2

लकी कलर आसमानी

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

source