March 23, 2023

आज का कन्या राशिफल 11 मार्च: आज व्यवहार कुशलता के कारण ऑफिस में बड़े अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है

wp-header-logo-334.png

कन्या-आज आपका दिन खास रहेगा. आज अपना व्यवहार लचीला रखें और दूसरों की बातों को समझने की कोशिश करें. इससे भविष्य में आपको ही फायदा होगा. आज व्यवहार कुशलता के कारण ऑफिस में बड़े अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. हो सकता है कि आपका प्रमोशन भी हो जाएं. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग बना सकते है. शाम को साथ में आइसक्रीम भी खाऐंगे. गणेश भगवान को बूंदी का भोग लगाने से आपका प्रमोशन होना तय है.

शुभ अंक—6

शुभ रंग—नीला

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

source