March 23, 2023

वसुंधरा राजे बोलीं- जो सीएम पुराना बजट पढ़ सकता है, उसका भट्टा बैठना तो तय

wp-header-logo-221.png

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को विधानसभा में अपनी सरकार का पांचवा और अंतिम बजट पेश किया। अशोक गहलोत ने बजट पेश करने के दौरान शुरूआत के 8 मिनट तक पुराना बजट भाषण पढ़ लिया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर सीएम ने कहा कि एक एक्स्ट्रा पेज आ गया था जिसे मैं गलती से पढ़ गया था। इसके चलते विपक्ष ने हंगामा किया और सदन की कार्यवाही को आधा घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मामले पर सीएम गहलोत को घेरा है।
‘यह सुराज नहीं कुराज, प्रदेश का तो भट्टा बैठना ही है’
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि जो सीएम इतने बड़े डॉक्यूमेंट को बिना चेक किए केयरलैस होकर हाउस में आकर पुराने बजट को पढ़ सकता हैं। आप समझ सकते हो कि उसके हाथ में राज कितना सुरक्षित है। यह सुराज नहीं कुराज है। इस प्रदेश का तो भट्टा बैठना ही है।
विपक्ष ने की नारेबाजी
वहीं इधर भारी हंगामे के बाद लगातार विपक्षी दल के सदस्य लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। बजट पेश करने से पहले हुए पूरे घटनाक्रम पर सीएम गहलोत ने कहा कि बजट लीक बहुत बड़ी घटना होती है और कृपा करके उसकी विश्वसनीयता बनाए रखें। गहलोत ने कहा कि एक एक्स्ट्रा पेज आ गया था, लेकिन आपको बजट भाषण की वो ही प्रति दी जाएगी जो मैं पढ़ रहा था।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source