March 29, 2023

डुंगर काॅलेज में सुमंगलम् कार्यक्रम सम्पन्न, एकल गायन, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

wp-header-logo-232.png

बीकानेर। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर में सांस्कृतिक सप्ताह के अन्तर्गत रगारंग मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका डाॅ. लीना शरण ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एकल गायन, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित बुडानिया रहे एव अध्यक्षता  प्राचार्य डाॅ.जी.पी सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बुडानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सम्भव होगा।  प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रोें में सहभागिता हेतु हर सम्भव सुविधाएॅं सुलभ करवाई जा रही हैं।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने  सहभागिता की। एकल गायन में प्रथम पर प्रथम शर्मा, द्वितीय स्थान पर सुनील गहलोत एवं मनोज सुथार तृतीय रहें। एकल नृत्य में सुश्री श्रीहरचंदन प्रथम, द्वितीय स्थान पर राधिका पुरोहित एवं वर्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. कैलाश कुमार स्वामी एवं डाॅ. अनिला पुरोहित ने किया। निर्णायक की भूमिका में डाॅ. आलोक शर्मा, डाॅ. गौरव चावला, डाॅ. नीलमणि गुप्ता, डाॅ. हरभजन कौर, डाॅ. सुषमा जैन, डाॅ. बिंदु भसीन, डाॅ. अरूणा चक्रवती एवं डाॅ. मनीषा अग्रवाल रहें।
इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा, महासचिव श्रवण  कुमावत एवम छात्र नेता रामनिवास कूकना ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों ने मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाया।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source