March 23, 2023

छात्रों और युवाओं को डिप्रेशन से बचाने के लिए कोटा में खुलेगा साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर

wp-header-logo-213.png

news website
– मुख्यमंत्री ने बजट में किया प्रावधान
संदेश न्यूज। कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए वित्त वर्ष के बजट में हाड़ौती अंचल के कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ जिलों को कई सौगातें दी हैं। खास तौर से यहां अध्ययनरत बच्चों में होने वाले तनाव व डिप्रेशन की समस्या से उन्हें निजात दिलाने की व्यवस्था भी करने का बजट में प्रस्ताव किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोस्ट कोविड लक्षणों में प्रमुख मानसिक अवसाद है। इसके अलावा शिक्षा, रोजगार व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं में मानसिक अवसाद की समस्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए युवाओं को डिप्रेशन से बचाने के लिए कोटा समेत तीन शहरों में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर प्रारंभ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कोटा में दस करोड़ की लागत से प्लेनेटेरियम (तारामंडल) बनाने की घोषणा की है। उन्होंने प्रत्येक जिला मुख्यालय में सौ-सौ आवासीय क्षमता के विवेकानंद यूथ हॉस्टल स्थापित करने की घोषणा की है, जिसका लाभ हाड़ौती के चारों जिलों को मिलेगा। खनिज व पेट्रोलियम की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए हाड़ौती में माइनिंग यूनिवर्सिटी स्थापित करने का भी बजट में प्रस्ताव है।
नए कॉलेज व ट्रेड
बारां जिले के सीसवाली और झालावाड़ जिले के असनावर में कॉलेज खोले जाएंगे। जबकि बारां पॉलीटेक्निक कॉलेज में केमिकल ब्रांच तथा बारां-बूंदी पॉलीटेक्निक में नोन इंजीनियरिंग शाखा प्रारंभ की जाएगी। नैनवां में नया आईटीआई संस्थान खुलेगा। कोटा आईटीआई में रिमोटली पायलेटेड एयरक्राफ्ट व ड्रोन पायलट ट्रेड प्रारंभ किए जाएंगे। कोटा के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर इलेक्ट्रिक ट्रेड चालू की जाएगी। बूंदी, बारां व झालावाड़ में नए संस्कृत कॉलेज व बारां में वेद विद्यालय खोला जाएगा। भवानीमंडी में सावित्रीबाई फूले कन्या छात्रावास स्थापित किया जाएगा।
खेल विकास: सरकार की नीति के तहत कोटा में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल खोला जाएगा। अटरू व देई में खेल स्टेडियम बनेंगे।
चिकित्सा सुविधा: कोटा मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशियलिटी विंग में न्यूरो साइंस सेंटर स्थापित होगा। वहीं बाइपास सर्जरी की व्यवस्था के लिए कार्डियो थोरोसिक सर्जरी मशीन व कैंसर रोगियों के लिए लिनियर एक्सीलरेटर मशीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। कोटा में नशा मुक्ति केंद्र भी खुलेगा। कोटा जिले के इटावा में घायलों के उपचार की सुविधा के लिए ट्रोमा सेंटर की स्थापना होगी। नैनवां, कुंजेड और मोतीपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक अस्पताल में क्रमोन्नत होंगे।
हाड़ौती के लिए यह भी हुई घोषणाएं
Your email address will not be published. Required fields are marked *







This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE

  • एजुकेशन
  • कर्नाटक
  • कोटा
  • गुजरात
  • Chambal Sandesh

    source