March 21, 2023

गहलोत का चुनावी दांव! 500 रुपये में सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री, जानें राजस्थान बजट की खास बातें

wp-header-logo-224.png

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा सदन में अपने तीसरे कार्यकाल का आखरी बजट पेश किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने पूरे 3 घंटे 16 मिनट तक बजट का भाषण दिया। अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के 5वें और अंतिम बजट में आज जमकर बंपर घोषणाएं की और चुनाव दांव खेलते हुए हर वर्ग को साधने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने युवा, महिला और बुजुर्गों के लिए खई बड़े एलान किए। वहीं, हंगामे की वजह से करीब 45 मिनट तक सदन की कार्यवाही स्थगित रही। इससे पहले साल 2022 में 2.57 घंटे का बजट भाषण पढ़ा था।
गरीबों को 500 में सिलेंडर, घरेलू 100 यूनिट मुफ्त बिजली
– 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर मिले लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे। इन 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष में 500 रुपए में एलपीजी देने की घोषणा।
– मैंने पिछले बजट में 50 यूनिट बिजली फ्री करके सभी घरेलू उपभोक्ताओं को छूट दी थी। अगले साल से 100 यूनिट बिजली फ्री।
– 15 लाख अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 300 रुपए प्रतिमाह तक की छूट मिलती रहेगी
– बिजली कंपनियों की स्थिति मजबूत करना हमारा उद्देश्य है।
– 300 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली देना हमारा लक्ष्य है, महंगाई राहत पैकेज दिया जाना प्रस्तावित है।
– 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री, 500 रुपए में मिलेगा उज्जवला योजना वाले गरीब परिवारों को घरेलू गैस सिलेंडर।
नकल और पेपर लीक रोकने के लिए एसटीएफ का गठन
– नवीन युवा नीति के तहत 500 करोड़ रुपए के विकास कोष की स्थापना, 200 करोड़ रुपए कौशल विकास, 100 करोड़ रुपए सबंधित विकास, 200 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप आदि पर खर्च होंगे।
– आगामी वर्ष में रिक्त पदों पर प्राथमिकता से भर्ती करेंगे।
– नकल रोकने और पेपर लीक रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक साधनों से एसटीएफ गठित करने की घोषणा।
– राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, बोर्ड के लिए 50 करोड़ रुपए।
– आइडेंडिफिकेशन के लिए बायोमेट्रिक टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
हर ब्लॉक मुख्यालय पर बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
– एक बार निर्धारित फीस देने के बाद सभी भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क करने की घोषणा, इस पर 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार सरकार पर आएगा।
– इस साल 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा, आगामी साल में 100 रोजगार मेले प्रस्तावित हैं।
– सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 हजार युवाओं को बढ़ाकर आगामी साल में 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभाविंत किया जाएगा।
– नेहरू ट्रांजिट होस्टल के क्रम में जिला मुख्यालयों पर भी 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ होस्टल बनाने की घोषणा।
– हर ब्लॉक मुख्यालय पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा।
स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक उद्योग के लिए 250 करोड़
– 18 से 35 साल के उद्यमितियों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में 10 और 15 परसेंट मनी पुरूष और महिला उद्यमियों को दी जाएंगी।
– विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना उपकरण, सिलाई मशीन के लिए 5-5 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा, 1 लाख युवा लाभांवित होंगे।
– स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग के लिए 250 करोड़ की सहायता राशि, 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए तक सहायता।
कोटा, उदयपुर, जोधपुर में नए ऑडिटोरियम
– 500 करोड़ रुपए की लागत से युवा विकास कोष।
– जयपुर-जोधपुर और उदयपुर सांइस पार्क का 30 करोड़ रुपए से होगा विकास।
– हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा।
– बायोटेक्नोलॉजी 2023 लाया जाना प्रस्तावित।
– जयपुर में राजीव गांधी एविएशन एकेडमी बनाने की घोषणा।
– 350 करोड़ लागत से एविएशन एकेडमी में कोर्सेज शुरू किए जाएंगे।
– स्किल यूनवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा इंडस्ट्री करना प्रस्तावित।
– कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे।
– राजस्थान गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष लाभावंत किया जाएगा।
– कोटा, उदयपुर, जोधपुर में नए ऑडिटोरियम की घोषणा।
– बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार दी जाएगी। इलेक्ट्रिक स्कूटी दिया जाना प्रस्तावित।
– ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी। 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा रोजाना हो सकेगी।
– छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 1 से 12वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा।
– 9 से 12 तक राजस्थान सरकार पुनर्भरण करेगी, केंद्र से निवेदन है कि 8वीं के बाद 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स का पुनर्भरण भी केंद्र सरकार करे।
– कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स को निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म 560 करोड़ रुपए लागत से दी जाएगी
– लर्निंग एप पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
– महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा, 200 स्टूडेंट्स जिन जगहों पर इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने की मांग रखेंगे, उन स्कूलों में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे।
चिरंजीवी बीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
– राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी खेल 150 करोड़ लागत से होंगे।
– मेजर ध्यानचंद योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए ग्रांट की घोषणा।
– 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे।
– 10 हजार युवाओं को नॉर्थ ईस्ट सहित देश में कल्चर एक्सचेंज के लिए भेजा जाएगा, युवा उत्सव आयोजित होंगे।
– एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गतिविधियां पूरे प्रदेश में शुरू करना प्रस्तावित है।
– यूनिवर्सल हेल्थ योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य बनेगा।
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने की घोषणा।
– सभी ईडब्ल्यूएस को भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा।
– निशुल्क जांच में टेक्सिंग उपकरण सहित आवश्यक उपकरणों के लिए 30 करोड़ रुपए को ऐलान।
– दुर्घटना में मृत्यु पर दुर्घटना बीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा।
30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती
– 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन सोशल सिक्योरिटी के तहत देने की घोषणा।
– ओला, उबर, स्विजी, जोमैटो और अमेजन जैसी कंपनियों ने कर्मचारियों को जोड़ रखा है। तीन से 4 लाख वर्कर्स हैं। ऐसे वर्कर्स को बचाने के लिए गीग वर्कर्स एक्ट, गीग वर्कर्स के फंड लिए 200 करोड़ रुपये राशि की घोषणा
– इंदिरा रसोईयों की संख्या 2000 करने की घोषणा, योजना पर 700 करोड़ रुपए का खर्च होगा
– एससी-एसटी विकास कोष 500-500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1000-1000 करोड़ रुपए
– वाल्मीकि कोष की राशि 100 करोड़ रुपए करना प्रस्तावित
– 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती अगले 2 सालों में की जाएगी
– बुजुर्गों की पेंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करने की सीएम ने की घोषणा
कृषक कल्याण कोष 7500 करोड़
– फार्म पॉन्ड के निर्माण पर 50 हजार किसानों को लाभांवित किया जाएगा।
– 50 हजार किसानों को जैविक खेती के लिए 5000 रुपए की एकमुश्त सब्सिडी दी जाएगी।
– 23 लाख लघु सीमांत किसानों को फसलों के बीज मुफ्त दिए जाएंगे, मिनि किट्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
– साल 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष है। 8 लाख लघु और सीमांत कृषकों को मक्का, संकर बाजरा, ज्वार, मिलेट्स बीज और प्रोत्साहन दिया जाएगा।
– सवाई माधोपुर में अमरूद उत्कृष्टता संस्थान खोला जाएगा।
– एक लाख किसानों को तारबंदी पर अनुदान मिलेगा, इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
– अनुदान राशि 50 से बढ़ाकर 70 फीसदी।
– जयपुर और जोधपुर में ऑर्गेनिक फॉर्म खोले जाएंगे।
– कृषक कल्याण कोष 7500 करोड़ रुपए का होगा।
किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली फ्री
– प्रदेश के कई जिलों में नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे।
– किसानों की ज़मीन नीलामी पर रोक लगाने के लिए राजस्थान फॉर्मर रिलीफ डेप्थ की घोषणा।
– सीएम गहलोत की दो बड़ी बजट घोषणाएं- घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री, किसानों को कृषि सिंचाई के लिए 2000 यूनिट तक बिजली फ्री।
– चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा दाव खेलते हुए राजस्थान में बड़े लाभार्थी वर्ग को टारगेट किया है।
– एक करोड़ से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं और 11 लाख से ज्यादा किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात देकर बड़े वोट बैंक को साधने की कोशिश बजट में की गई है।
महिलाओं को रोडवेज बसों में 50 फीसदी की छूट
– अलवर,पुष्कर, अजमेर में ग्रामीण हाट की स्थापना की जाएगी।
– महिलाओं को रोडवेज बसों में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी।
– 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी बस किराए में महिलाओं को छूट की घोषणा।
– 25 करोड़ रुपए की लागत से एमएसएमई टावर बनेगा।
– 500 से ज्यादा आबादी वाले सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा।
– 4000 किमी के राजमार्ग में से सेकेंड फेज में 1000 किमी राजमार्गों को 1250 करोड़ रुपए लागत से दो लेन का बनाया जाएगा, पहले फेज में 1000 किमी राजमार्ग दो लेन किए जा रहे हैं।
– रोडवेज में 1000 नई बसें शामिल करने की घोषणा।
– 2500 नए रोड्स के परमिट प्राइवेट बसों को भी दिए जाएंगे।
– राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बनाते हुए 500 नई सर्विस बसें ली जाएंगी।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source