कियारा आडवाणी को देख ख्यालों में खोए सिद्धार्थ मल्होत्रा, सामने आया शादी का पहला VIDEO

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
Kiara Advani and Sidharth Malhotra: बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के अटूट बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने गुपचुप ढंग से राजस्थान में शाही अंदाज से शादी रचाई। सूर्यगढ़ पैलेस में हुई कियारा-सिड की शादी की कोई वीडियो सामने नहीं आई थी। हालांकि, अब कपल ने अपने फैंस के साथ उन यादगार लम्हों को साझा करने का फैसला आखिरकार ले ही लिया है। शादी की तस्वीरों के बाद अब वीडियो भी आउट हो चुकी है। इसमें देखा जा सकता है कि kiara ने धड़कनों को बढ़ाने वाली धमाकेदार एंट्री ली। इस दौरान sidharth के चेहरे पर दिखी खुशी को शब्दों में बयां करना तक मुश्किल हो गया है।
कियारा और सिद्धार्थ के इंस्टा हैंडल पर उनकी शादी की वीडियो अपलोड की गई है, जिसमें कियारा की खूबसूरती देखने लायक लग रही हैं। दुल्हन की आउटफिट में कियारा सज-धजकर स्टेज पर गजब की एंट्री मारती है। कियारा को डांस करते हुए सिड के पास जाते हुए देखा जा सकता है। सिद्धार्थ को दूल्हे के कपड़ों में देखकर कियारा इशारों में अपनी खुशी जाहिर करती हैं। वहीं, सिद्धार्थ भी टकटकी लगाकर ब्राइडल लुक में तैयार हुई कियारा को देखते हैं।
A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा वीडियो
सोशल मीडिया पर दोनों की video सामने आने के बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है। sidharth and kiara के रिलेशन के बारे में बात करें तो दोनों ने शेरशाह फिल्म की शूटिंग के बाद एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। बाद में जब दोनों के रिश्तें को लेकर बात होनी शुरू हुई तो kiara sidharth ने हमेशा खुद को अच्छा दोस्त बताया था। इतना ही नहीं, कियारा और सिद्धार्थ ने कभी भी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने स्वीकार भी नहीं किया था। खैर, अब तो कपल का रिश्ता जग जाहिर है। कियारा के फैंस को याद होगा कि कपिल शर्मा के शो के एक एपिसोड में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो रिलेशनशिप से जुड़े सवालों का जवाब तब देना शुरू करेंगी, जब वह शादिशुदा हो जाएंगी। 7 फरवरी को एक दूजे के होने के बाद kiara advani ने फैंस के साथ अपनी wedding photo शेयर किए। इसके बाद अब खुद marriage video भी एक्ट्रेस ने ही साझा की है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire