Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है. इसी के साथ ही राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा भी शुरू हो गए हैं. आज गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने जोधपुर में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मीडिया के सामने पहुंचे. जयराम रमेश ने दावा किया कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद देशभर में कांग्रेस का संगठन मजबूत हुआ है. उसका पहला परिणाम कर्नाटक में देखने को मिला. हमारी लड़ाई बीजेपी व उसके दो हथियारों से हैं ईडी और सीबीआई है हमे यह लड़ाई जितनी है क्योंकि जनता बदलाव चाहती है.
मीडिया ने सवाल किया कि गहलोत सरकार रिपीट हो रही है या कांग्रेस सरकार इस सवाल का जवाब देते हुए. जयराम रमेश ने कहा कि हम कांग्रेस के लिए जनादेश मांग रहे हैं. कांग्रेस की 7 गारंटीयो व प्रदेश में किए गए काम को लेकर जनता से जनादेश मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री का निर्णय पार्टी की जीत के बाद विधायक दल के नेता ही करेंगे. आज मुख्यमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं है अभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है.
जयराम रमेश ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व बीजेपी के नेता ध्रुवीकरण करने का पूरा प्रयास करेंगे. ईडी और सीबीआई के जरिए लोगों को डरायेंगे. ध्रुवीकरण करके बीजेपी ने देख लिया. यह कर्नाटक में वहां पर उनको हार मिली और इन पांच राज्यों में भी दुव्रीकरण करने की कोशिश करेंगे लेकिन उनको सफलता नहीं मिलेगी.
जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमने तीन मुद्दों पर बात की थी वह तीन मुद्दे राजस्थान चुनाव व लोकसभा के चुनाव में भी रहेंगे लोगों के मन में है महंगाई लोगों के मन में है बेरोजगारी, लोगों के मन में है असमानताएं बढ़ रही है. लोगों के मन में है कि नोटबंदी के बाद और जीएसटी लागू होने के बाद हम जी नहीं पा रहे हैं. छोटे बड़े सभी उद्योग बंद पड़े हुए हैं. जोधपुर की पहचान गवार और ग्वार गम से हुआ करती थी आज सब कुछ बंद पड़ा है
कर्नाटक चुनाव के बाद एकदम साफ हो गया कि तेलंगाना मैं भी हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा. तेलंगाना में हमारा मुकाबलाबीजेपी से नहीं क्षेत्रीय दल BRS व असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम से है AIMIM तो बीजेपी की B पार्टी है. मिजोरम में चुनाव है. वहां पर तीन पार्टीया हैं. उनमें से दो रीजनल पार्टिया हैं. वहां पर बीजेपी लड़ाई में नहीं है बीजेपी पोस्टपोल में आएगी. मिजोरम में तीन पार्टियों के बीच 40 सीटों के बीच मुकाबला है. वहां पर थोड़ा मुश्किल है मैं यह नहीं कहूंगा कि हमें बहुमत मिल रहा है.
मैं यह भी नहीं कहूंगा कि मिजोरम की 40 सीटों में से 25 सीटे हमको मिलेगी लेकिन एक बात साथ तौर पर कहना चाहता हूं कि जनता चाहती है. कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी.
जयराम रमेश ने कहा कि हम चुनाव में वादे नहीं कर रहे हैं घोषणा पत्र में हमारे साथ गारंटी है जो हमने इससे पहले कर्नाटक में दी थी और एक महीने में उन्हें लागू भी किया इसी तरह से हमारी कांग्रेस पार्टी की साथ गारंटीया
है और जिस तरह से पहले गुजरात मॉडल की बात की जाती थी उसी तरह से पूरे देश में राजस्थान मॉडल की बात की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में ‘सिजोफ्रेनिया’ बीमारी से पीड़ित युवक को बाप-बहन लगते थे दुश्मन, उतारा मौत के घाट