Steel Production: स्टील उत्पादकों के लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिस देश का नाम है वह है जापान. यह कुल 4.8 फीसदी स्टील का उत्पादन होता है. जबकि, लिस्ट में चौथे स्थान पर अमेरिका है. वहां विश्व के 4.3 फीसदी स्टील का उत्पादन होता है. वहीं, 3.8 फीसदी स्टील उत्पादन के साथ रूश पांचवे स्थान पर काबिज है.
