थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला
बारिश थम गयी है. मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. आयोजकों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व दिन रखा है. अगर मैच आज पूरा नहीं हुआ तो कल वहीं से दोबारा शुरू होगा जहां मैच रोका जाएगा. एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
बारिश के कारण खेल रुका
25वें ओवर की पहली गेंद फेंकते ही बारिश शुरू हो गयी और खेल को रोक दिया गया है. भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. बारिश की वजह से अगर आज यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया तो कल रिजर्व डे के लिए बाकी मुकाबला खेला जाएगा.
शुभमन गिल आउट, भारत को दूसरा झटका
रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी आउट हो गये हैं. भारत के दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. गिल 52 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए हैं. शाहीन शाह अफरीदी को पहली सफलता मिली है. शाहीन की गेंद पर आगा सलमान ने गिल का कैच लपका. केएल राहुल नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए हैं. राहुल करीब पांच महीनें बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा आउट, भारत को पहला झटका
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. शादाब खान की गेंद पर फहीम अशरफ ने उनका शानदार कैच लपका. रोहित ने 49 गेंद पर 56 रन बनाए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर विराट कोहली आए हैं. पाकिस्तान को 17वें ओवर में सफलता मिली है. रोहित ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की.
गिल के बाद रोहित शर्मा ने भी जड़ा अर्धशतक
शुभमन गिल के बाद रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने शादाब खान की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित 46 गेंद पर पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 55 रन बना लिए हैं.
5⃣0⃣th ODI FIFTY!
Captain Rohit Sharma marches past the half-century in 42 balls
Follow the match ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/HDpd0yj16N
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 37 गेंद पर 10 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया.
He's on the move & how!
A 37-ball FIFTY for Shubman Gill – his second in a row
Follow the match ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/XPP5ZwYswC
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
10 ओवर में भारत का स्कोर 60 रन
10 ओवर की समाप्ति पर भारत ने बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के सलामी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. खासकर गिल ने लगातार बड़े शॉट लगाए. गिल ने 9 चौकों की मदद से 42 रन बना लिए है. जबकि रोहित शर्मा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
#TeamIndia off to a solid start!
5⃣0⃣-run stand (& going strong) between Captain Rohit Sharma & Shubman Gill
India 61/0 after 10 overs
Follow the match ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/IG74Sj9LFM
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गयी है. भारत ने नौ ओवर में 53 रन बना लिए हैं. शुभमन 41 और रोहित 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं. उन्होंने आक्रामक शुरुआत की है. अपनी 30 गेंद पर अब तक की पारी में उन्होंने 9 चौके जड़ दिये हैं.
भारत और पाकिस्तान के की प्लेयर
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में ये छह खिलाड़ी की प्लेयर होंगे. मैच में इनके प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा.
पाकिस्तान
-
बाबर आजम
-
शादाब खान
-
शाहीन शाह अफरीदी
भारत
-
विराट कोहली
-
रवींद्र जडेजा
-
जसप्रीत बुमराह

India vs Pakistan Asia Cup: हेड टू हेड
एशिया कप के एकदिवसीय फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का सामना अब तक 14 बार हो चुका है. जिसमें भारत ने सात बार मैच जीता है और पाकिस्तान के हाथा पांच जीत लगी है. दो बार मुकाबला बेनतीजा रहा है.

भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा-शुभमन गिल क्रीज पर
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत शाहीन शाह अफरीदी कर रहे हैं. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा और इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को भी दमदार प्रदर्शन करना होगा.
पिच पर नमी का फायदा उठाना चाहता है पाकिस्तान
टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. पिच में थोड़ी नमी है, हम उसका फायदा उठाना चाहेंगे. भारत पाकिस्तान का मैच हाई प्रोफाइल होता है. हम इस समय केवल एक मैच पर फोकस कर रहे हैं.
बेहतर तैयारी के साथ आई है टीम इंडिया : रोहित
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि हमें तैयारी के लिए काफी समय मिला है. पिछले मैच में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा, इससे आत्मविश्वास बढ़ा है. हम बेहतर ढंग से खेलेंगे और पहले बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. दो बदलाव किये गये हैं जसप्रीत बुमराह को लाया गया है. श्रेयस अय्यर की पीठ में ऐंठन है, जिसकी वजह से केएल राहुल को अंदर लाया गया है.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
-
फखर जमान
-
इमाम-उल-हक
-
बाबर आजम (कप्तान)
-
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)
-
आगा सलमान
-
इफ्तिखार अहमद
-
शादाब खान
-
फहीम अशरफ
-
शाहीन अफरीदी
-
नसीम शाह
-
हारिस रऊफ
ICYMI: Our team for today #PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/0cvBdsQcFv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 10, 2023
भारत की प्लेइंग इलेवन
-
रोहित शर्मा (कप्तान)
-
शुभमन गिल
-
विराट कोहली
-
केएल राहुल
-
इशान किशन (विकेटकीपर)
-
हार्दिक पंड्या
-
रवींद्र जडेजा
-
शार्दुल ठाकुर
-
कुलदीप यादव
-
जसप्रीत बुमराह
-
मोहम्मद सिराज
Toss & Team News
Pakistan have elected to bowl against #TeamIndia.
A look at our Playing XI
Follow the match ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/fkABP5uWxr
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने केएल राहुल को मौका दिया है. वह श्रेयस अय्यर की जगह टीम में हैं. ईशान किशन को भी प्लेइंग इलेवन में रखा गया है. भारत पहले बल्लेबाजी करेगी तो यह देखना मजेदार होगा कि टीम के शीर्ष बल्लेबाज पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी का सामना कैसे करते हैं. ग्रुप चरण में पिछली बार जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब बारिश की वजह से वह मुकाबला धुल गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन के 82 रन और हार्दिक पांड्या के 87 रन की मदद से 266 रन बनाए थे. लेकिन बारिश की वजह से दूसरी पारी का एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा.