RajasthanCoverage.com
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
Reading: GenZ Horoscope 2023: मेष, कन्या, तुला, कुंभ राशि वालों की आउट ऑफ कंट्रोल हो सकती है लाइफ, जानें वीकली राशिफल
Share
Sign In
RajasthanCoverage.com
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
Have an existing account? Sign In
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
wp-header-logo-1193.png
Knowledge

GenZ Horoscope 2023: मेष, कन्या, तुला, कुंभ राशि वालों की आउट ऑफ कंट्रोल हो सकती है लाइफ, जानें वीकली राशिफल

Published September 10, 2023
Share
10 Min Read

GenZ Weekly Horoscope 11- 17 September 2023: जेन ज़ी के लिए सितंबर का दूसरा सप्ताह  काफी विशेष होने जा रहा है. इस महीने ग्रहों की चाल में होने वाल बदलाव जेनरेशन जेड के लिए भी काफ उथल-पुथल भरा होने जा रहा है. आने वाले दिनों में क्या कुछ होने जा रहा है और इसक क्या शुभ-अशुभ प्रभाव पडेगा? आइए जानते हैं वीकली राशिफल (Saptahik Rashifal in Hindi).

मेष/Aries (March 21 – April 19)
सोशल मीडिया की लत आपकी सेहत को भी प्रभावित कर रही है. आंखों में ड्राईनेस की दिक्कत बढ़ सकती है. स्ट्रेस के कारण भरपूर नींद लेने में बाधा महसूस करेंगे. मंगल ग्रह आपकी राशि का लॉर्ड होने के कारण स्वभाव में एग्रेसिवनेस को बढ़ा रहा है. जिस कारण स्नोफ्लेक जैसा महसूस कर सकते हैं. इस मंथ आपको अपनी लैंग्वेज पर नियंत्रण रखना होगा. रिलेशन खराब हो सकते हैं. फ्रेंड की सलाह पर आंख बंदकर भरोसा करने से पहले जांच-पड़ताल कर लें. खानपान पर ध्यान दें. नियमित एक्सरसाइज करें. अपनी प्रायोरिटी को समझना होगा. हनुमान जी की पूजा करें लाभ मिलेगा. किसी नए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

वृष/Taurus (April 20 – May 20)
करियर की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिल सकती है. कोडिंग जैसे सब्जेक्ट आकर्षित कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर आने वाले कमेंट से परेशान होनी आवश्यकता नहीं है. दिल और दिमाग का संतुलन बनाना होगा, तभी टास्क पूरे कर सकते हैं. अपने अंदर की लीडरशिप क्वालिटी को पहचानना होगा. समय खराब करने से बचें. अनावश्यक पार्टी और गेट-टुगेदर से बचें. एल्कोहल के लिए कोई विवश करे तो उसे न कहें. आपका लॉर्ड वीनस है, जो लग्जरी लाइफ की तरफ आकर्षित कर रहे हैं. सोमवार को शिवजी के साथ माता पार्वती की पूजा करें नई एनर्जी फील करेंगे.

मिथुन/Gemini (May 21 – June 20)
आपकी राशि के लॉर्ड बुध ग्रह यानि मरक्यूरी हैं जो इस वीक आपकी कम्युनिकेशन स्किल को काफी बेहतर बनाने जा रहे हैं. यदि आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर लंबे समय से फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे थे, तो इस हफ्ते ये बढ़ सकती है. इस हफ्ते आपके पास नए आईडिया और कंटेंट की कमी नहीं रहेगी. रिलेशनशिप को लेकर कुछ इश्यू आ सकते हैं. गुस्से पर काबू रखना होगा. लाइफस्टाइल को जितना डिसिप्लिन में रखेगें उतना ही आपके लिएस अच्छा रहेगा. भगवान गणेश जी की पूजा करें. बुधवार के दिन विघ्नपर्ता को दूर्वा घास चढ़ाएं.

कर्क/Cancer (June 21 – July 22)
फैमली चल रही उथल-पुथल आपके तनाव को बढ़ा सकती है, इस समय आपके पेशेंस की भी परीक्षा हो सकती है. इसलिए बहुत सोच समझ के बाद ही कोई रिएक्शन दें. अच्छे और सच्चे फ्रेंड की खोज जारी रहेगी. पॉकेट मनी में कमी आ सकती है. मोबाइल स्क्रीन टाइम को कम करने की कोशिश करें और अपने आसपास होने वाली चीजों का आनंद लें. ओटीटी पर कुछ सीरिज देखने के बाद टाइम बेस्ट जैसा फील हो सकता है. डे प्लान को फॉलो करने का समय आ गया है. सोमवार को भगवान शिव की जल चढ़ाने से लाभ होगा.

सिंह/Leo (July 23 – August 22)
जिन लोगों की राशि सिंह हैं उन्हें इस वीक कुछ जरुरी बातों पर ध्यान देना होगा. फैंमली मेंबर्स के साथ तालमेल बिठाना होगा नहीं तो स्ट्रेस बढ़ सकता है. कोर्स को पूरा करने में दिक्कत आ सकती है. ऐसे फ्रेंड बनाने से बचें जिनसे आपको को कुछ सीखने के नहीं मिल रहा है. आपकी राशि का लॉर्ड सूर्य ग्रह है, पिता की बातों को नजरअंदाज करना मंहगा पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहने से आपकी पढ़ाई पर इसका असर आ सकता है. संडे के दिन सूर्य देव की पूजा और गायत्री मंत्र का जाप करें.

कन्या/Virgo (August 23 – September 22)
बुध ग्रह आपकी राशि का स्वामी है. एस्ट्रोलॉजिकल कैलकुलेशन के अनुसार 16 सितंबर को बुध ग्रह मार्गी होकर कुछ लाइफ में अच्छा होने के संकेत दे रहे हैं. यदि आप कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे हैं तो अच्छे परिणाम देखने के मिल सकते हैं. इस दौरान आपकी कम्युनिकेशन स्किल में काफी सुधार होगा, लोग आपकी बातों पर ध्यान देंगे. सोशल मीडिया पर आपके विचार लोगों को प्रभावित कर सकते हैं. नेचर के करीब रहने का प्रयास करें. ट्रवेल कर सकते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाने वाली साबित हो सकती है. 

तुला/Libra (September 23 – October 22)
मनी प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन ये पूरे वीक नहीं रहेगी. ध्यान रहे इस दौरान दोस्तों से किसी प्रकार का क्रेडिट नहीं लेना है नहीं तो परेशानियों में पड़ सकते हैं.चालाक किस्म लोग इसका गलत फायदा भी उठा सकते है. लाइफ में किसी प्रकार की मुश्किल चल रही है तो फैमली के साथ शेयर करें. स्ट्रेस लेने से बचें. रात में जल्दी सोने की आदत डालनी होगी नहीं तो कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रहेगी. टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें. गणेश जी की पूजा करें.

वृश्चिक/Scorpio (October 23 – November 21)
11 सितंबर से शुरू हो रहा वीक आपके लिए कुछ चैलेंज लेकर आ रहा है. सेहत का ध्यान रखना होगा. ट्रैवल करते समय सावधानी बरतें. किसी भी चीज को फैमली से छुपाएं नहीं. यदि लाइफ में कुछ भी गलत हो रहा है तो उस पर फैमली से बात करें. करियर को लेकर सीरियस होने का समय आ गया है. लाइफ में जो करना चाहते हैं उसके लिए प्लानिंग करें, सीनियर और सक्सेस लोगों के साथ एक्सपीरियंस शेयर करें. इससे काफी मदद मिलेगी. मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें.

धनु/Sagittarius (November 22 – December 21)
एजुकेशन को लेकर टेंस रहेंगे. करियर के चयन में सावधानी बरतें. इसके लिए जो भी चीजें जरुरी हैं उस पर फोकस करें. जल्दबाजी में लिया गया निर्णय बाद में परेशानी का कारण बन सकता है. पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है.जंक फूड से परहेज करें. हेल्थ के मामले में लापरवाही मंहगी पड़ सकती है. फैमली में कुछ अच्छा होगा. फन और मस्ती का माहौल बना रहेगा. पिता के साथ चली आ रही अनबन दूर होगी. भगवान विष्णु की पूजा से लाभ होगा.

मकर/Capricorn (December 22 – January 19)
नियमों को फॉलों करें इन्हें तोड़ने से हानि हो सकती है. आपकी राशि के स्वामी शनि यानि सैटर्न हैं जो न्याय के कारक हैं. इन्हें नियम तोड़ने वाले लोग पंसद नहीं हैं. जो जिम्मेदारी आपको दी गई है उसे पूरा करें. सोशल मीडिया पर मिलने वाले निगेटिव कमेंट को इग्ननोर करते हुए आगे बढ़ें. यदि आप खुद का कोई यूट्यूब चैनल या अन्य कोई प्लेट फॉर्म जहां पर एक्टिव रहते हैं. वहां से लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें. नेचर में विनम्रता और मधुरता बनाए रखें.

कुंभ/Aquarius (January 20 – February 18)
टारगेट को एचीव करने के लिए अधिक मेहनत करनी की जरुरत है.इस वीक आपको हार्डवर्क के लिए तैयार रहना होगा. पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाकर रखने की जरुरत है नहीं तो कोर्स का लोड बढ़ सकता है. फैमली की सलाह को ताने के तौर पर न लें इसमे अच्छाई भी हो सकती है. मोबाइल स्क्रीन टाइमिंग को करने पर सोचना होगा. अनावश्यक एप को डाउनलोड करने से बचें, ऑनलाइन फ्रॉड हो सकता है. बेहतर होगा सिक्यूरिटी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें. जरुरतमंद लोगों की मदद करें. इससे आपकी राशि के लॉर्ड खुश होंगे और अच्छे परिणाम देंगे.

मीन/Pisces (February 19 – March 20)
पॉलिटिकल बहस से बचें. सही और गलत का अंतर समझने के लिए आपको विशेषज्ञों और प्रमाणिक किताबों को सहारा लेना पड़ सकता है. किसी नए आइडिया पर काम कर सकते हैं,जो आने वाले समय में आपके फाइनेंस ग्रोथ में अहम भूमिका निभा सकता है. लाइफ में नए फ्रेंड की एंट्री हो सकती है विदेश में पढ़ने के लिए प्रयासों में तेजी आ सकती है. नए सब्जेक्ट को पढ़ने और उन्हें समझने की  कोशिश करेंगे. सेहत को लेकर सावधान रहें. स्ट्रीट फूड से परहेज करें. खान-पान में साफ सफाई का ध्यान रखें. रूटिन लाइफ में एलो कलर का प्रयोग अधिक करें.

source

You Might Also Like

अगर कोई नीचे जा रही लिफ्ट में वजन नापे तो क्या कम आएगा? ये रहा जवाब

पाकिस्तान में सरकारी स्कूल के टीचर को कितने रुपये मिलते हैं? जानिए भारत से ज्यादा या कम

लीला पैलेस में हो रही Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी, जानिए होटल का इतिहास

Rajasthan Politics: I.N.D.I.A गठबंधन पर भड़के धामी, सनातन संस्कृति पर बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं को घेरा

डेंगू में KIWI खाने से क्या सच में डाउन हो रहे हैं प्लेटलेट्स को किया जा सकता है कंट्रोल, जानें रिसर्च क्या कहती है?

admin September 10, 2023 September 10, 2023
Share this Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp LinkedIn Reddit Telegram Copy Link
Share
Previous Article wp-header-logo-1192.png मजबूत और मुलायम बनाने के लिए बालों में इस तरह से लगाएं एलोवेरा जेल, होंगे ज्यादा फायदे
Next Article wp-header-logo-1194.png साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10 सितंबर से 16 सितंबर 2023): सितंबर माह का दूसरा सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास

Official App for Android

Get it on Google Play
RajasthanCoverage.com
Follow US

©2019-23 Rajasthan Coverage. All rights reserved. All Rights Reserved.

  • Privacy Policy
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?