May 29, 2023

महंगाई राहत कैंप का घर-घर जाकर प्रचार करें, आमजन को महंगाई से राहत पहुंचाएं- केबिनेट मंत्री डॉ चंद्रभान

wp-header-logo-446.png

बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री डॉ चंद्रभान ने कहा कि राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप का घर घर जाकर प्रचार करें एवं आमजन को महंगाई से राहत पहुंचाएं।
बीसूका का उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान अजमेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप में उमड़े जनसैलाब से भाजपा बौखला गई है और अनर्गल बयान बाजी एवं भ्रामक प्रचार प्रसार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर राहत पहुंचाएं। बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान के अजमेर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती, रामनारायण गुर्जर, महेंद्र सिंह रलावता, डाँ संजय पुरोहित, नेता प्रतिपक्ष द्रोपती कोली, हाजी इंसाफ अली, शिव कुमार बंसल, रेनू मेघवंशी, कैलाश कोमल, उमेश शर्मा, चेतन पवार, कमल बेरवा, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, नरेंद्र तुनवाल, बीना टांक, हितेश देवी, जितेंद्र चौधरी, डॉ सुरेश अग्रवाल, मनीषा मीणा, दिनेश शर्मा, हरिप्रसाद जाटव, पुनीत सांखला, मनीष सेन, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बीसूका उपाध्यक्ष डाँ चंद्रभान ने सर्किट हाउस में कांग्रेसियों से जनसंवाद भी किया।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source