June 1, 2023

नागौर: खींवसर में दर्दनाक हादसा, लापरवाह ट्रेलर चालक ने मारी बोलेरो कैंपर को टक्कर, ली 3 की जान

wp-header-logo-435.png

नागौर जिले के भाकरोद सड़क मार्ग पर बीती रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना में बोलेरो कैंपर में बैठे पांच में से तीन जनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो जने घायल हो गए। एक को हाई उपचार के लिए नागौर रेफर किया गया। मृतक दो मुदियाड़ व एक गोवा का है।
सूचना के बाद खींवसर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को खींवसर की मोर्चरी में रखवाया। कृष्ण कुमार यादव आरपीएस प्रो ने बताया कि 8 मई को 11.40 पर सुचना मिली कि नेशनल हाईवे पर भाकरोद सड़क मार्ग पर हादसा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर खींवसर की मोर्चरी में रखवाया। यादव ने बताया कि हादसा ट्रेलर व बोलेरो कैंपर के बीच हादसा हुआ।
हादसे में मृतक मुंदियाड़ निवासी सुखराम लुहार, मुंदियाड़ के सुनील गिरी  व गोवा का नारायणराम लुहार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में लक्षमणसिंह व मनना राम को खींवसर अस्पताल में इलाज के बाद मन्नाराम को नागौर रेफर किया गया। सूचना के बाद मूंडवा प्रधान प्रतिनिधि रेंवतराम डांगा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source