June 3, 2023

World's Thinnest Building: भाई को चिढ़ाने के लिए शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे पतली इमारत, कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

wp-header-logo-305.png

दुनिया की सबसे पतली इमारत।
World’s Thinnest Building: एक भाई ने दूसरे भाई को चिढ़ाने के लिए बना डाली दुनिया की सबसे पतली इमारत, जी हां ये सुनकर शायद आपको थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा, कि कोई सिर्फ अपने भाई को चिढ़ाने के लिए इमारत क्यों बनाएगा। क्योंकि, हर किसी का सपना होता है कि उसका बड़ा और आलीशान घर हो। इसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी इमारत के बारे में बता रहे हैं, जिसे सिर्फ भाई को चिढ़ाने के लिए शख्स ने दुनिया की सबसे पतली इमारत बना डाली। इस इमारत की एक तरफ की मोटाई महज 4 मीटर है। वहीं, दूसरी तरफ की मोटाई केवल 60 सेंटीमीटर है। तो आइये जानते हैं इस इमारत से जुड़ी खास वजह…
60 सेंटीमीटर की चौड़ाई से बनी इमारत
यदि आपको यह जानने के बाद दुनिया के सबसे पतली इमारत देखने का ख्वाब है, तो यह आपको मध्य पूर्व में स्थित लेबनान देश में देखने को मिल जाएगी। इस इमारत की सबसे खास बात यह है कि इसे अगर सामने से देखा जाए, तो यह सामान्य इमारतों के जैसे ही दिखेगी। वहीं, इसे दूसरी ओर से देखा जाए, तो आपको हैरान कर देगा। इस इमारत की एक तरफ से मोटाई 4 मीटर है और दूसरी ओर से मोटाई 60 सेंटीमीटर है।
दुनिया की सबसे पतली इमारत के निर्माण की कहानी
दुनिया की सबसे पतली यह इमारत 1954 में बनाई गई थी। जो कि मात्र 120 वर्ग मीटर की जमीन पर बनी है। इस इमारत में कुल दो प्लोर हैं, जिसमें कुल 4 कमरे बने हुए हैं। इसके पीछे का राज बताया जाता है कि यह जमीन एक पिता को हिस्से में मिली थी। जिनके दो बेटे थे। इन दोनों भाईयों ने आगों चल कर इस प्लॉट को A और B के रूप में बांट दिया। जिसके कई साल बाद सरकार के एक योजना के तहत वहां सड़क बनाने का फैसला लिया। इस फैसले को एक भाई ने तो मंजुरी दे दी, लेकिन दूसरा भाई इसके बिल्कुल खिलाफ था। जिसके बाद एक भाई ने अपनी जमीन सरकार को सौंप कर उसका मुआवजा ले लिया। दूसरे भाई ने अपनी जमीन अपने पास रखी।
सरकार को सौंपी गई जमीन की वैल्यू घटाने के लिए दूसरे भाई ने अपनी जमीन पर यह बिल्डिंग बना दी, जिससे अगर कभी भविष्य में उसके भाई की जगह पर कोई बिल्डिंग बने, तो बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को समुद्र का खूबसूरत नजारा देखने को न मिले। यह इमारत जहां बनी हुई है उस जगह का नाम अलबसा के नाम से जाना जाता है। इस शब्द का अर्थ अंग्रेजी में Grudge और द्वेष है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source