May 29, 2023

Weekly Love Rashifal: मेष से मीन राशियों का लव लाइफ, जानें 9 से 15 अप्रैल 2023 तक कैसा रहेगा सप्ताह

wp-header-logo-321.png
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष राशि- पिछले दिनों से चल रहा टेंशन दूर होगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसग प्रारंभ हो सकता है. जो अविवाहित है, उनके यह समय अच्छा है. मनोनुकूल जीवन साथी मिलने में संयोग बनेगा.

वृषभ राशि मासिक लव राशिफल

वृष राशि- रोमांस के लिए यह सप्ताह अनुकूल है. आपसी संबंध मधुर बनेंगे. कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है.

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

मिथुन राशि- आपसी संबंध में गलतफहमियां दूर होगी. नवविवाहित हैं तो पति-पत्नी के बीच मधुरता बढ़ेगी. नये प्रेम प्रसंग प्रांरभ होने के लिए समय अनुकूल है.

कर्क राशि मासिक लव राशिफल

कर्क राशि- तो आपसी संबंध में अतंरंगता बढ़ेगी. एक दूसरे को समझने में आसान होगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.अविवाहित हैं तो विवाह का संयोग बनेगा.

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

सिंह राशि- प्रेम संबंधों में चली आ रही गलतफैमियां दूर होगी. अपने प्रेमी के भावनाओं का सम्मान करने के साथ ही एक ऐसा माहौल बनाने का चेष्टा करें कि आपका प्रेमी आपकी तरफ आकर्षित हुए बिना रह न सके.

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या राशि- इस सप्ताह आप किसी के साथ इमोशनली इनवाल्व हो सकते हैं. अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं तो आपके संपर्क में झगड़ा या अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकता है.

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

तुला राशि- प्रेम प्रसंगों में चले आ रहे टेंसन दूर होगी. इस सप्ताह अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं और एक दुसरे को समझने का प्रयत्न करें.

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)

वृश्चिक राशि- जीवनसाथी के साथ कुछ भावनात्मक पल बिताएंगें जिससे संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे.

धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope)

धनु राशि- आपको शुभ समाचार मिलेंगे और लाइफ भी एंजॉय करेंगे. परिवार में मंगलकार्य होने की रूपरेखा बनेगी. दिमाग में कइ क्रिएटिव विचार आएंगें जिसे पूरा करने के लिये फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा.

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)

मकर राशि- रोमांस के लिए समय अच्छा है. अविवाहित हैं तो शीघ्र ही विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)

कुंभ राशि- किसी को पंसद करते हैं और अपनी भावनाओं को बताने के लिए झिझक रहें हैं तो बिना किसी संकोच के अपनी फीलिंग्स का इजहार करें. प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी.

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)

मकर राशि- पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़ियां है. यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंधों में अतंरंगता बढ़ेगी. रिश्तें में और अधिक मजबूती आंएगी. अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव मिलेगा.

source