SRH vs PBKS: हार की हैट्रिक से बचने के लिए पंजाब से भिड़ेगी हैदराबाद, जानें प्लेइंग 11 और पिच का मिजाज

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा मैच।
SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 9 अप्रैल यानी आज दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद और पंजाब के बीच आईपीएल का यह 14वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। एक तरफ जहां हैदराबाद लगातार दो झटकों के बाद हार की हैट्रिक से बचने की हर संभव कोशिश करेगी, वहीं दूसरी तरफ पंजाब की टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं आज के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 में किसे शामिल किया जा सकता है।
SRH VS PKBS पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग के लिए मशहूर है। यहां बल्लेबाजों को हाथ खोलने के काफी मौके मिलते हैं। इस दौरान चौके-छक्के भी खूब देखने को मिलते हैं. इसके अलावा यह पिच स्पिनर्स के लिए भी काफी मददगार है। यही वह मैदान है जहां युजवेंद्र चहल ने इस सीजन के पहले मैच में चार विकेट लिए थे। इस पिच पर हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 203 रन का स्कोर बनाया था।
SRH VS PKBS किसका पलड़ा भारी
इसके अलावा दोनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 20 मैच खेले गए हैं। यहां पंजाब ने सिर्फ 7 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद के खाते में 13 जीत दर्ज हुई हैं। यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड में हैदराबाद की टीम पंजाब पर पूरी तरह हावी हो गई है।
SRH VS PKBS कब और कहां देखे लाइव मैच
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स के बीच यह मैच आज रात 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी। यहां अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का भी विकल्प है।
SRH VS PKBS दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स प्लेइंग-11: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन कप्तान, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कुर्रन, एम शाहरुख खान, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
SRH प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ईडन मार्करम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, आदिल राशिद, उमरान मलिक, मार्को यानसिन।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire