May 29, 2023

Shefali Shah: भीड़ भरे बाजार में गलत तरीके से छुए जाने पर छलका शेफाली का दर्द, कहा- ये बेहद शर्मनाक

wp-header-logo-288.png

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह।
Shefali Shah on Harresment: बॉलीवुड में दमदार अभिनय की बदौलत शेफाली शाह ने अपनी पहचान बनाई हैं। ओटीटी की दुनिया में भी एक्ट्रेस का नाम सफलता की सिढ़ियां चढ़ने वाले सेलेब्स की लिस्ट में आता है। एक्टिंग के अलावा, शेफाली हर विषय पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपने साथ भरे बाजार में हुए दुर्व्यवहार का खुलासा किया है। दरअसल, शेफाली ने एक पॉडकास्ट में शिरकत की। इसी दौरान उन्होंने खुद के साथ घटित एक हैरान कर देने वाली घटना साझा की है।
दुर्व्यहवार पर शेफाली शाह का छलका दर्द
हिंदी फिल्मों की बात हो या फिर ओटीटी सीरीज की। शेफाली शाह एक से बढ़कर एक रोल की भूमिका निभा चुकी है। वैसे शेफाली अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में बेहद कम बात करती हैं, लेकिन इस बार एक पॉडकास्ट में उन्होंने भीड़ भरे बाजार में हुई एक शर्मनाक घटना को याद किया है। शेफाली ने बताया कि वो बाजार में थी और भीड़ वाले इलाके में उन्हें गलत ढंग से छुआ गया था। एक्ट्रेस का कहना है कि इस घटना ने उन्हें बकवास जैसा फील करवाया। इसके बारे में बात करते हुए उन्हें काफी शर्म भी महसूस होती है। साथ ही, उन्होंने इस बात को सभी से छिपाकर भी रखा था।
A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)
भरे बाजार में गलत तरीके से छुने पर हुई शर्मिंदगी

शेफाली शाह ने लेटेस्ट बातचीत में डायरेक्टर मीरा नायर की मानसून वेडिंग के बारे में भी बात की है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने रिया वर्मा का रोल प्ले किया था, जिसे बचपन में यौन शोषण का सामना करना पड़ा था। मूवी में उनके शानदार अभिनय की हर किसी ने तारीफ की थी। फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें नसीरुद्दीन शाह, लिलेट दुबे, वसुंधरा दास, विजय राज, रजत कपूर, रणदीप हुड्डा और सोनी राजदान जैसे कलाकार थे। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हर कोई इस तरह की चीजों से गुजर चुका है। मुझे याद है कि भीड़ में घूमना और अनुचित तरकी से छुए जाने पर बकवास महसूस करना और किसी को इसके बारे में कुछ नहीं कहा, क्योंकि मैं ये नहीं कहूंगी की यह गिल्टी था। लेकिन यह शर्मनाक है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source