Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
May 29, 2023

CNG 8 रुपये हुई सस्ती, PNG के दाम भी गिरे, इन दो कंपन‍ियों ने ग्राहकों को सबसे पहले दी राहत

wp-header-logo-340.png

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122

CNG PNG Price: देश में प्राकृत‍िक गैस की कीमत तय करने की गाइडलाइंस में संशोधन की मंजूरी के बाद कंपनियों की तरफ से सीएनजी-पीएनजी के कीमत में कटौती किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने सीएनजी-पीएनजी की कीमत में कमी कर दी है. एटीजीएल की तरफ से सीएनजी में 8.13 प्रत‍ि क‍िलोग्राम और पीएनजी में 5.06 प्रत‍ि एससीएम की कमी की गई है. नई कीमतें 8 अप्रैल रात 12 बजे से लागू हो गई हैं.

8 से 30 अप्रैल तक के लिए तय की गई प्राकृतिक गैस की कीमत

बताते चलें कि एटीजीएल की तरफ से यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग का नया फॉर्मूले लागू होने के एक द‍िन बाद ही आ गया है. तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, प्राकृतिक गैस की कीमत 8 से 30 अप्रैल तक के लिए तय की गई है. इसका निर्धारण आयातित कच्चे तेल की औसत लागत के 10 फीसदी मूल्य के आधार पर किया है. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) एवं ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू सीमा के अधीन होगी.

अब हर महीने तय होगी CNG-PNG की कीमत

एमजीएल की तरफ से 8 फरवरी की रात 12 बजे से लागू हुए फैसले के बाद सीएनजी 79 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 49 रुपये प्रति एससीएम के दाम पर मिलने लगेगी. इससे पहले, एमजीएल ने फरवरी में सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी. इसके बावजूद, सीएनजी के दाम अप्रैल 2022 की तुलना में करीब 80 प्रतिशत तक अधिक बने हुए हैं. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया था क‍ि घरेलू गैस की कीमत को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की बजाय इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक क‍िया गया है. इसके बाद, घरेलू गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट की कीमत का 10 फीसदी होगी. इसके अलावा, सीएनजी और पीएनजी की कीमत हर महीने तय होगी. पहले इनकी कीमत को साल में दो बार तय क‍िया जाता था.

source