May 30, 2023

Aaj Ka Rashifal,10 अप्रैल 2023: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

wp-header-logo-298.png

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

संतान के कारण चिंता तथा तनाव रहेंगे. कार्यस्थल पर प्रसन्नता रहेगी. किसी से भी कटु वचन न बोलें. सही योजना के तहत अपने करियर में बदलाव लायेंगे. सेहत के मामले में आप खुद को फीट महसूस करेंगे.

शुभ अंक— 9
शुभ रंग— पीला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

छोटी मानसिकता से आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. पुराने आर्थिक मामले सुलझ सकते हैं. बेवजह की चिंता को खुद पर हावी ना होने दें. काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे.

शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सफेद

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

शांत रहें. व्यय वृद्धि से तनाव रहेगा. अकारण झंझटों से दूर रहें. चोट व दुर्घटनादि से हानि संभव है. अध्यन में अवरोध आ सकता है. इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा. आज परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा.

शुभ अंक— 3
शुभ रंग— ब्लू

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

बकाया वसूली होगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. फालतू खर्च होगा, विवाद न करें. नए मित्र बनेंगे. पुराने विवाद दोबारा सामने आ सकते हैं. खूब बातें होंगी, जिनसे मन हल्का रहेगा. आज माता-पिता के साथ रिश्ते और बेहतर होंगे. कोई मानसिक तनाव नहीं होगा.

शुभ अंक— 4
शुभ रंग— पीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अपने आप को सही साबित करने में बड़ी मेहनत करनी होगी. थकान व अस्वस्थता रहेगी. व्यवसायिक नई योजना लागू होगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. लाभ होगा. आज माता-पिता के साथ रिश्ते और बेहतर होंगे. कोई मानसिक तनाव नहीं होगा.

शुभ अंक— 9
शुभ रंग— पीला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

माता पिता के स्वास्थ का ध्यान रखें. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. नेत्र पीड़ा संभव है. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. प्रेम जीवन के लिए दिनमान कमजोर है. शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन ठीक रहेगा लेकिन जीवन साथी बीमार हो सकता है.

शुभ अंक— 6
शुभ रंग— हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

जोखिम भरे कार्य टालें. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें. किसी कार्यक्रम की रुपरेखा बनेगी. आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में कुछ तनाव जरूर देखने को मिल सकता है. परिवार का माहौल प्रेम पूर्ण रहेगा.

शुभ अंक— 3
शुभ रंग— ब्लू

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

मांगलिक कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. राजनैतिक मामलों में आपका विरोध होगा. विवाद न करें. परिवार और समाज में स्त्री पक्ष से सहयोग और सम्मान मिलने का योग है. मोटापे से आपको काफी परेशानी हो सकती है.

शुभ अंक— 9
शुभ रंग— पीला

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपकी निर्णय शक्ति बहुत कमजोर है. इसीलिए आप पिछड़ रहे हैं. अस्वस्थता रह सकती है. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. यात्रा पर जाने से समस्या हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें. दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस के अवसर आएंगे.

शुभ अंक— 1
शुभ रंग— लाल

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

क्रोध की अधिकता से आप अशांत रहेंगे. पिता से मतभेद समाप्त होंगे. नए कारोबार के बारे में पूरी जानकारी ले कर ही निवेश करें. परिवार में आ रहे समारोह की तैयारी में लगे रहेंगे. आज का दिन काफी अच्छा है. रचनात्मक काम से आपको धन लाभ होगा. स्वास्थ्य फिट रहेगा. अपने ही लोगों का साथ मिलेगा.

शुभ अंक— 7
शुभ रंग— ब्लू

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

वाणी पर नियंत्रण रखें. दूसरों से अपेक्षा न करें. पहनावे में गुलाबी रंग का प्रयोग ज्यादा करें, काम बनेंगे. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा और प्रेम जीवन वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे.

शुभ अंक— 6
शुभ रंग— पीला

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

विरोधी सक्रिय रहेंगे जो आपके बने बनाये कार्य बिगाड़ सकते हैं. सूझ-बूझ से धनलाभ होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. निवेश व नौकरी लाभदायक रहेंगे. प्रेम प्रसंग सफल होंगे.  दामपत्य जीवन मधुर रहेगा. आपको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आज खुद  को शांत बनाये रखेंगे.

शुभ अंक— 9
शुभ रंग— पीला

source