June 4, 2023

सुरेश रैना से घर में काम करने का सवाल पूछकर पछताए कपिल शर्मा, बोले- महाराज माफ कर दो

wp-header-logo-360.png

कपिल शर्मा और सुरेश रैना। 
Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करता है। इस बार द कपिल शर्मा में क्रिकेट जगत के कुछ मशहूर खिलाड़ियों ने अपनी पत्नियों के साथ शिरकत की। कपिल को अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है। ऐसा तो संभव नहीं है कि क्रिकेटर्स अपनी पत्नियों के साथ आए और कपिल कोई घरेलू सवाल न पूछे। वैसे पूरे एपिसोड में कई मजेदार बातें देखने को मिली। लेकिन सुरेश रैना से कपिल ने एक ऐसा सवाल पूछा, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
सोनी टीवी के चर्चित कॉमेडी सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना पत्नी प्रियंका, आकाश चोपड़ा पत्नी आक्षी माथुर और दीपक चाहर पत्नी जया के साथ शो में पहुंचे। शो के दौरान क्रिकेटर्स ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ रोचक किस्से भी शेयर किए। इनमें से कुछ किस्सों ने शो देखने वाले दर्शकों को भी चौंका दिया। फिर कपिल ने क्रिकेटर्स की पत्नियों से सवाल किया कि वैसे तो आपके पति मैच खेलते रहते हैं और बिजी रहते हैं, लेकिन कभी ऐसा हुआ है कि वो घर पर हो और आपके काम में मदद करते हैं। इसके जवाब में सुरेश रैना की पत्नी ने कहा कि जब वो घर पर होते हैं, तो सारा काम वो ही करते हैं। इस बीच, सुरेश ने कहा कि खाना तो एक घंटे में बना जाता है, लेकिन उस खाना बनाने के दौरान प्यार हो फिर। इतना सुनते ही कपिल समेत हर कोई हंसना शुरू कर देता है। कपिल ने तो अपनी सीट छोड़कर खड़े होकर सुरेश के पैर छुए। साथ ही कहा, महाराज मुझे माफ कर दो।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
आकाश चोपड़ा ने रैना की बात पर कहा कुछ ऐसा
सुरेश ने आगे कहा कि पाजी लॉकडाउन के दौरान सभी ने सीख लिया है कि पार्टनरशिप होना बहुत जरूरी है। ये बात सुनने के बाद आकाश ने तो हाथ जोड़कर यहां तक कह दिया कि भाई साहब आप अपना खाना बना लो हमारा क्यों बना रहे हो। इसके बाद कपिल ने एक बार फिर कहा सोशल मीडिया पर इस दौरान की वीडियो क्लिप भी खूब चर्चा में आ गई है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source