May 29, 2023

साप्ताहिक कर्क राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, जानें शुभ रंग, तारीख

wp-header-logo-327.png

कर्क राशिफल

करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आपको विविध उलझनों दूर होगा. युवाओं के लिए समय विशेष उपलब्धिदायक रहेगा. पुराने तरीके छोड़कर प्रोफेशनल में नई तकनीक का प्रयोग करें. अपनी स्किल और नालेज को बढ़ाएं. विदेश में पढ़ाई या नौकरी करने को इच्छुक हैं तो प्रयास करें निकट भविष्य में सफलता मिलेगी.

पर्सनल लाइफ

यदि कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंध में अतरंगता बढ़ेगी. एक दूसरे को समझने में आसान होगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है. अविवाहित हैं तो विवाह का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ

इस सप्ताह पारिवारिक स्तर पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी परिजन के स्वास्थ्य खराब हो सकता है. महत्वपूर्ण फैसले फिलहाल टाल दें.स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की संभावना.

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग- हरा, सफेद

शुभ तारीख- 12, 14

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source