साप्ताहिक कन्या राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, जानें शुभ रंग, तारीख

कन्या राशिफल
करियर- इस सप्ताह आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए अनुकूल है. आपकी कीर्ति चारों तरफ फैल सकती है. जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आगे बढ़ने के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. आर्थिक पक्ष सुधरेगा. नौकरी में बॉस आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों अगर आप शहर से दूर जाकर अध्ययन करना अथवा कोचिंग करना चाहते हैं तो निर्णय लेने में देरी न करें.
पर्सनल लाइफ
इस सप्ताह आप किसी के साथ इमोशनली इनवाल्व हो सकते हैं .अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं तो आपके संपर्क में झगड़ा या अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकता है.
फैमिली लाइफ-
पूर्वजों का सम्पत्ति मिलने का योग है. जिसमे फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपकी कड़ी मेहनत और लगन पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगी. भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी.
शुभ दिन- गुरूवार, शनिवार
शुभ रंग- पीला, नीला
शुभ तारीख-13, 15
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची