कंगना रनौत ने फिर साधा करण जौहर पर निशाना, कहा- अभी हिंदी सुधरी है आगे देखो क्या होगा

करण जौहर और कंगना रनौत।
Kangana Ranaut vs Karan Johar: बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत के निशाने पर वैसे तो पूरा बॉलीवुड रहता है। एक्ट्रेस हर विषय पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों कंगना का गुस्सा करण जौहर पर जमकर फूट रहा है। बताते चलें कि करण को उनकी एक पुरानी वीडियो की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच, बीते दिन करण ने अपनी सफाई देते हुए एक नोट इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था। बावजूद इसके एक बार फिर कंगना ने करण को ताना मारा है।
कंगना रनौत का बॉलीवुड के ज्यादातर डायरेक्टर और मेकर्स के साथ छत्तीस का आंकड़ा है। इतना ही नहीं, कंगना फिल्मी दुनिया के लोगों पर खूब हमला भी बोलती हैं। लेकिन इस बार कंगना का पूरा फोकस फिल्ममेकर करण जौहर पर है। दरअसल, हुआ यूं कि करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में चर्चा में आया था। इसे देखने के बाद लोगों ने करण पर अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा का करियर खत्म करने की मंशा रखने का आरोप लगाया। कंगना ने भी करण को चाचा चौधरी कहा था। खुद की आलोचना होती देख करण ने भी अपने हेटर्स को एक शायरी के जरिए जवाब दिया, जो हिंदी भाषा में लिखी हुई थी। अब कंगना ने इस पर पलटवार करते हुए एक नई पोस्ट शेयर की है।
कंगना रनौत ने ली करण की पोस्ट पर चुटकी
कंगना रनौत ने अपनी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में लिखा कि एक समय था जब चाचा चौधरी मुझे टीवी पर बेइज्जत और बुली करता था, क्योंकि मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी। अब इनकी हिंदी देखने के बाद मुझे भी पुरानी बाते याद आती हैं और यह ख्याल आया कि अभी तो तुम्हारी हिंदी सुधरी है आगे आगे देखों होता है क्या।
करण जौहर ने लिखी थी ये पोस्ट
चलिए आपको बता देते हैं कि करण ने ऐसा क्या लिखा था, जो कंगना का कहना है कि उनकी हिंदी सुधर गई है। करण ने इंस्टा स्टोरी पर शायरी में लिखा कि लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचा दिखाओगे, जितने अरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं। फिलहाल लग रहा है कि कंगना और करण जौहर का सोशल मीडिया वार अभी थमने वाला नहीं है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire