एक ही एक्टर पर आया था 'देसी गर्ल' और 'बेबो' का दिल, डेटिंग की कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान

प्रियंका चोपड़ा, शाहीद कपूर और करीना कपूर।
Bollywood Sunday Special: बॉलीवुड सेलेब्स की लव लाइफ में हर कोई दिलचस्पी रखता है। आखिरकार हो भी क्यों ना, बी टाउन सेलेब्स की प्रेम कहानी फिल्मों से भी रोचक होती है। कुछ स्टार्स तो अपने प्यार को शादी का नाम दे चुके हैं। लेकिन, कुछ फिल्मी दुनिया के सितारे ऐसे भी है, जिनका प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया है। हिंदी सिनेमा की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो एक ही एक्टर को डेट कर चुकी है। जी हां, इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर का नाम भी शामिल हैं। दोनों ने एक ही समय में एक एक्टर को डेट किया था। इतना ही नहीं, प्रियंका और करीना ने कॉफी विद करण शो में इस बात को स्वीकार भी किया है।
शाहिद कपूर पर आया था दो बॉलीवुड बालाओं का दिल
करण जौहर के कॉफी विद करण शो में सेलेब्स अपनी लव लाइफ को लेकर कई तरह के खुलासे करते हैं। इस शो के सीजन 6 में करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज शेयर किए थे। दरअसल, करण जौहर ने बातचीत के दौरान दोनों के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को लेकर सवाल पूछे थे। करण ने प्रियंका और करीना को कहा, तुम दोनों के बीच एक कॉमन बात है कि तुम्हारा एक ही एक्स बॉयफ्रेंड था। प्रियंका ने इसका जवाब मजेदार अंदाज में देते हुए कहा कि यह कोई विवाद की बात नहीं थी, लेकिन ये चीज हम दोनों के बीच कॉमन जरूर है। करीना ने भी उनकी बात पर सहमति जाहिर की।
शाहिद ने भी किया दोनों के साथ रिलेशन पर रिएक्ट
कॉफी विद करण शो को आमतौर पर बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ से जुड़े राज खोलने के तौर पर भी जाना जाता है। बता दें कि सीजन 7 में शाहिद कपूर भी करण के शो में बतौर गेस्ट शामिल हो चुके हैं। इस दौरान करण ने उनसे भी प्रियंका और करीना से जुड़ा सवाल किया था। करण ने एक्टर से पूछा कि अगर आपको अपनी किसी एक्स की यादें मिटाने की ताकत मिल जाए, तो आप प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर में से किस एक्स गर्लफ्रेंड की याद हमेशा के लिए मिटाना चाहेंगे। इसके जवाब में शाहिद ने कहा, मैंने करीना और प्रियंका दोनों से ही कुछ बातें सींखी हैं। मुझे ऐसा लगता है कि आज मैं जो कुछ भी हूं उन अनुभवों की वजह से ही हूं। मैं दोनों में से किसी की भी याद नहीं मिटाऊंगा। दोनों ने ही मुझे काफी कुछ सिखाया है।
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire