VIDEO: प्रांजल दहिया ने भरी महफिल में किया ताबड़तोड़ डांस, हेटर्स बोले- इसे नहीं कहते नाचना ये सिर्फ…

हरियाणा की एक्ट्रेस प्रांजल दहिया
Pranjal Dahiya Dance Video: हरियाणवी गानों में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को टक्कर देने वाला है तो वह प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) ही है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके गानों पर खूब रील्स भी बनाते हैं। बीते साल भी उनके ज्यादातर गानों का जलवा देखने को मिला था। इन दिनों प्रांजल के ‘कलेशी छोरी’ (Kaleshi Chori) सॉन्ग की चर्चाएं काफी ज्यादा चल रही है। म्यूजिक वीडियो (Pranjal Music Video) के अलावा लोगों के बीच प्रांजल की लाइव स्टेज परफोर्मेंस (Pranjal Dahiya Stage Performance) को लेकर भी खासा क्रेज देखने को मिलता है। इंस्टाग्राम पर भी प्रांजल की डांस वीडियो (Pranjal Dance Video) तेजी से वायरल होती रहती है। खैर, गुलाबी क्वीन के नाम से पॉपुलर प्रांजल को उनके एक्सप्रेशन की वजह से ट्रोल भी किया जाता है। ऐसा ही कुछ उनकी हालिया परफोर्मेंस के साथ भी देखने को मिला।
प्रांजल ने शेयर की स्टेज परफोर्मेंस वीडियो
प्रांजल दहिया ने अपने इंस्टाग्राम (Pranjal Dahiya Instagram) पर एक स्टेज परफोर्मेंस की वीडियो साझा की है। इसमें देखा जा सकता है कि वह ‘कलेशी छोरी’ सॉन्ग पर जमकर डांस कर रही हैं। वहां पर मौजुद दर्शकों की एक्साइटमेंट भी नेक्सट लेवल पर देखने को मिली। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद हेटर्स एक्टिव हो गए और प्रांजल पर निशाना साधने लगे। इंस्टा पोस्ट के कमेंट में एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- ‘इसे डांस नहीं कहते। यह केवल एक्टिंग करना होता है और बस एक्सप्रेशन देना कहलाता है।’ वहीं, एक्ट्रेस के फैंस उनकी तारीफों के पूल भी बांध रहे हैं।
A post shared by PRANJAL DAHIYA (@pranjal_dahiya_)
प्रांजल दहिया का एक्टिंग करियर
एक्सप्रेशन क्वीन प्रांजल दहिया के करियर को लेकर बात करें तो ’52 गज का दामन’ (52 Gaj Ka Daman) सॉन्ग ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाने में काफी हद तक मदद की है। इसके बाद से तो उनके करियर को मानों उड़ान मिली है। बीता साल यानी 2022 उनके करियर के हिसाब से काफी फायदेमंद साबित हुआ है। जिप्सी (Gypsy) से लेकर बर्थडे (Birthday Song) तक प्रांजल के कई गानों को लोगों का भरपूर प्यार मिला था। इस साल भी एक्ट्रेस के कई गाने लोगों का जमकर प्यार भी बटौर रहे हैं। एक तरफ कुछ लोग प्रांजल की वीडियो की आलोचना करते पाए जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर एक्ट्रेस के फैंस उनकी डांस वीडियो से लेकर सॉन्ग पर खूब प्यार लुटाते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनकी ज्यादातर वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire