Video: आर अश्विन और लाबुशेन में हुई जुबानी जंग, भारतीय खिलाड़ी ने इशारों में ही दे डाली खुली चेतावनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की जंग शुरू हो गई है। यह मैच नागपुर के विदर्भ स्टेडियम (Vidarbha Stadium in Nagpur) में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज कंगारू बल्लेबाजों पर बुरी तरह हावी रहे। इसी बीच दिग्गज आर अश्विन (R Ashwin) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschen) के साथ जुबानी जंग करते नजर आ रहे हैं।
अश्विन ने दी चेतावनी
दरअसल, पारी के 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवि अश्विन (Ravi Ashwin) ने लाबुशने को एक गेंद फेंकी। इस पर उनकी बुरी तरह पिटाई हुई और गेंद सीधे उनके शरीर के निचले हिस्से में जा लगी। नागपुर की पिच पर अश्विन की गेंद का टर्न (turn of Ashwin’s ball) देखकर कमेंटेटर भी दंग रह गए। लेकिन, इसी बीच आर अश्विन और लबुशने (R Ashwin and Labushne) के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। रविचंद्रन जहां उन्हें स्पिन को लेकर चेतावनी देते नजर आए, वहीं लबुशने भी जवाब में उनसे कुछ कहते हुए वीडियो में कैद हो गए।
pic.twitter.com/miOCv8V1eD
रवींद्र जडेजा ने किया आउट
हालांकि, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) द्वारा फेंके गए 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्नस लाबुशने (49) स्टंप हो गए। वह आगे खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए। विकेट के पीछे खड़े केएस भरत (KS Bharat) ने बड़ी ही तेजी से स्टंप किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि केएस की यह पहली अंतरराष्ट्रीय स्टंपिंग है। मार्नस अर्धशतक से चूक गए और 49 रन पर आउट हो गए। मार्नस और स्टीव स्मिथ (Marnus and Steve Smith) के बीच 82 रन की पार्टनरशिप हुई।
KS Bharat’s first stumping in Test cricket for India – What a brilliant wicketkeeping by Bharat. pic.twitter.com/EtI78gqz62
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire