Valentine day 2023: सारा गुरपाल ने बताया हरियाणा में कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन, वीडियो सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

एक्ट्रेस सारा गुरपाल
Valentine Special Video Sara Gurpal: हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में जन्मी सारा गुरपाल (Sara Gurpal) पंजाबी गानों से लेकर टीवी इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखा चुकी है। एक्ट्रेस होने के साथ ही सारा एक बेहतरीन सिंगर भी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी म्यूजिक वीडियो (Sara Gurpal Punjabi Song) के जरिए की थी। बाद में, सारा को कई टीवी सीरियल्स में भी देखा गया। सोशल मीडिया पर सारा गुरपाल को चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा उनका एक अन्य परिचय भी है। दरअसल, सारा हरियाणा (Sara Gurpal From Haryana) से ताल्लुक रखती है, इसलिए वे इंस्टाग्राम (Sara Instagram) पर हरियाणवी बोली में वीडियो बनाकर पोस्ट भी करती रहती हैं। प्यार का त्योहार यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) भी शुरू हो चुका है। इस बीच सारा ने बताया है कि हरियाणा के लोग वैलेंटाइन कैसे मनाते हैं।
सारा गुरपाल ने शेयर की मजेदार वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सारा के 3.2 मिलियन फॉलोअर्स है। अपने फैंस के साथ लगातार लेटेस्ट वीडियो शेयर करने का कोई मौका एक्ट्रेस नहीं छोड़ती है। वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) से पहले ही सारा ने फैंस को टिप्स देते हुए बता दिया है कि हरियाणवी में कैसे अपने वैलेंटाइन से बात की जाती है। सारा गुरपाल को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हरियाणवी में हम किसी से ये नहीं कहते हैं कि तुम मेरे वैलेंटाइन बनोंगे। हम सीधा बोलते हैं कि सुबह से लेकरे शाम तक तो तू बैठा रहवे हैं। फिर तनै बैरा भी कौना के कौन सा दिन है। वैलेंटाइन का तो यूं भी तनैं कौई होश होगा नहीं। मेरे तै बता दें कि तू मनैं फिल्म दिखान लेकर जावेगा या नहीं। अगर ना तो मेरे धोहरे भी कोई प्लान होगा। तेरे धोहरे तो किसी का फोन आता कौन्या मेरे पास तो आवये हैं।’
A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals)
सारा की वीडियो पर फैंस कर रहे खूब कमेंट
सारा गुरपाल ने वीडियो (Sara Gurpal Video) को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘अपने वैलेंटाइन को ये वीडियो भेजे साथ ही हैशटेग में proudharyanvi भी लिखा।’ उनकी वीडियो पर लोग दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘फिल्म दिखाने के लिए तो ले जाएं, वहां पर बजरंग दल वाले भी मिलेंगे।’ वहीं, कुछ यूजर्स मजे लेते हुए सवाल कर रहे हैं कि ‘कौन सी फिल्म देखेगी रणदीप हुड्डा की।’ बताते चले कि सारा गुरपाल बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी है। सारा को बचपन से ही गाने और एक्टिंग में रुचि थी। फिलहाल तो सोशल मीडिया पर उनके खूब चर्चे चलते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire