March 29, 2023

Shah Rukh Khan: करोड़ों की घड़ी पहनते हैं शाहरुख खान, यूजर्स बोले- इतने में तो आ जाएगा पूरा आईलैंड

wp-header-logo-207.png

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 
Shah Rukh Khan Viral Watch: बॉलीवुड में बादशाह के नाम से पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती हैं। सेलेब्स की आउटफिट से लेकर कार कलेक्शन के चर्चे तो अक्सर सुने जाते हैं। इन दिनों SRK कई वजहों के चलते हर किसी का ध्यान खिंचते नजर आ रहे हैं। पठान फिल्म (Pathaan Movie) के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की तारीफ तो बॉलीवुड के गलियारों में खूब सुनने को मिल रही है। हालांकि, इस बार शाहरुख के हाथ में नजर आई घड़ी की चर्चाएं सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही है। जी हां, किंग खान की वॉच की कीमत जानकर एक बार तो कोई भी हैरान हो जाएगा।

वायरल हुई शाहरुख की घड़ी
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कुछ फोटोज (Shah Rukh Khan Photos) जमकर वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने नीले रंग की एक घड़ी पहनी हुई हैं। पठान फिल्म के एक्टर एक इवेंट में नीले रंग की घड़ी पहने नजर आए थे। शाहरुख की इस घड़ी की कीमत को लेकर रिपोर्ट में दावे किए जा रहे हैं कि यह 4.98 करोड़ रुपये की है। करोड़ों की इस घड़ी को पहनकर किंग खान अपनी फिल्म का प्रमोशन करते पाए गए। यूजर्स एक्टर की इस घड़ी की वजह से उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट

शाहरुख की वॉच (SRK Watch) को लेकर एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘यह भी तो वैसा ही समय बताएगी जैसा कोई सामान्य घड़ी बताती है।’ दूसरे ने लिखा- ‘इतने करोड़ में तो हम एक पूरा आईलैंड खरीद सकते हैं।’ हालांकि, हमेशा की तरह एक्टर के फैंस उनकी घड़ी से भी इंप्रेस हो गए हैं। वहीं, पठान फिल्म को लेकर बात करें तो कहना लाजमी होगा कि इस मूवी के जरिए शाहरुख ने दमदार कमबैक किया है। फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 887 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Pathaan Collection) कर लिया है। भारत में ही सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) की निर्देशित फिल्म की कमाई ने 450 करोड़ रुपये के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर दिया है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source