March 20, 2023

KS Bharat: बचपन की दोस्ती बड़े होते-होते प्यार में बदली, बड़ी दिलचस्प है टीम इंडिया के नए विकेटकीपर की लवस्‍टोरी

wp-header-logo-186.png

KS Bharat: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज नागपुर में हो चुका है। सीरीज के इस पहले मैच में भारतीय टीम में 2 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। भारत की ओर से इस मैच में टी20 के सरताज और आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने पदार्पण किया। इस मौके पर दोनों खिलाड़ी काफी खुश और भावुक नजर आए।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर कोना भरत (Shrikar Kona Bharat) को जब नागपुर टेस्ट में पदार्पण (Debut in Nagpur Test) का मौका मिला तो वह भावुक हो गए। इस मौके पर उन्होंने अपनी मां के साथ खुशी मनाई। मां के गले लगकर वह काफी इमोशनल हो गए, उस वक्त मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। टीम इंडिया के लिए डेब्यू करना वो भी टेस्ट क्रिकेट में, हर खिलाड़ी का सपना होता है। इसलिए बीसीसीआई (BCCI) ने उनसे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है। वह इस यादगार पल को कभी नहीं भूलना चाहेंगे।
केएस भरत की लव स्टोरी
बता दें कि केएस भरत (KS Bharat) का खेल जितना कमाल का है, उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही कमाल की है। एक या दो साल नहीं बल्कि पूरे दस साल तक डेट करने के बाद उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजलि नेदुनुरी (Anjali Nedunuri) से शादी की है। मिली जानकारी के अनुसार, अंजलि भी केएस की तरह विशाखापत्तनम की रहने वाली हैं, उन्होंने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एमटेक किया है और वर्तमान में आरएंडडी विभाग में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी और केएस की दोस्ती (KS’s friendship) स्कूल के दिनों से ही शुरू हो गई थी। बचपन की दोस्ती बड़े होते ही प्यार में बदल गई और इस प्यारे जोड़े ने 5 अगस्त 2020 को सात फेरे लिए, इनकी शादी की खबर खुद भरत ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की थी।
भरत ने काफी संघर्ष के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई
भरत अपने माता-पिता को अपना भगवान मानते हैं। भरत ने अपने सीने पर अपने माता-पिता का टैटू बनवाया है। बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे केएस भरत ने काफी संघर्ष (Lot of Struggle) के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source