Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 2, 2023

Ind vs Aus: कुंबले को पछाड़ अश्विन ने रचा इतिहास, क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले एशियाई खिलाड़ी

wp-header-logo-189.png

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इतिहास रच दिया है। आर अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं। अश्विन ने एलेक्स कैरी को आउट कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें खिलाड़ी बने। इतना ही नहीं, अश्विन भारत के लिए सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी (fastest Indian player) भी बन गए।
🚨 Milestone Alert 🚨
4⃣5⃣0⃣ Test wickets & going strong 🙌 🙌

Congratulations to @ashwinravi99 as he becomes only the second #TeamIndia cricketer after Anil Kumble to scalp 4⃣5⃣0⃣ or more Test wickets 👏 👏

Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #INDvAUS pic.twitter.com/vwXa5Mil9W
इकलौते एशियाई खिलाड़ी बने

रवि अश्विन (Ravi Ashwin) ने यह कारनामा अपने 89वें टेस्ट मैच में किया था। उनसे पहले बतौर भारतीय यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (93) के नाम दर्ज था। कुल मिलाकर सबसे तेज 450 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम दर्ज है। मुरली ने यह कारनामा सिर्फ 88 टेस्ट मैचों में किया था। अश्विन (Ashwin) 450 विकेट लेने के अलावा 3000 रन बनाने वाले एशिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं। उनके अलावा किसी और खिलाड़ी ने यह रिकॉर्ड नहीं बनाया।
नाथन लियोन और आर अश्विन के बीच देखने को मिल सकती जंग
गौरतलब है कि आर अश्विन ने 89 मैचों की 167 पारियों में 450 रन पूरे कर लिए हैं और टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने की सूची में नौवें गेंदबाज भी बन गए हैं। वहीं, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) भी शामिल हैं। उन्होंने 115 मैचों में 460 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इन दोनों स्पिन गेंदबाजों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भी जंग जारी है। दोनों गेंदबाज इस ट्रॉफी में 100 विकेट (100 wickets) लेने के करीब पहुंच गए हैं और दोनों ही इस सीरीज में ऐसा कर सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज
पारी के लिहाज से सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source