Haryanvi Song: सपना चौधरी ने पिया से मांगा बंदूक से महंगा लहंगा, बताया इसका क्या करेंगी

सपना चौधरी
Sapna Choudhary Haryanvi Song: हरियाणवी गानों में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नाम को सफलता के प्रतीक के तौर पर देखा जाने लगा है। डांसिंग क्वीन का हर सॉन्ग लोगों के बीच चर्चा में आ जाता है। इस बीच सपना अपना नया गाना लेकर फैंस के बीच हाजिर हो चुकी है। एक्ट्रेस का गाना रिलीज होते ही उनके चाहनेवालों की जुबां पर चढ़ जाता है। सपना के लेटेस्ट सॉन्ग (Sapna Choudhary New Song) का नाम ‘लहंगा महंगा बंदूक तै’ (Lehnga Mahanga Bandook Te) है। यह हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) यूट्यूब पर आउट होने के बाद से ही खूब प्यार बटौर रहा है। हालिया सॉन्ग में भी सपना खूब अपने लटके-झटके दिखाती नजर आ रही है। सपना इस गाने में अपने पिया से महंगे लहंगे की डिमांड कर रही हैं।
सपना का एक और गाना हुआ रिलीज
सपना का गाना आज ही रिलीज हुआ है और लोगों का पसंदीदा बन चुका है। वैसे तो सपना चौधरी का ‘हलवा शरीर’ (Halwa Sharir) सॉन्ग इस साल का उनका टॉप म्यूजिक वीडियो बन चुका है। इस गाने को भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं, बात अब एक्ट्रेस के लेटेस्ट सॉन्ग की करें तो इसमें वह अपने बालम से महंगे लहंगे की मांग करती दिख रही है। इंस्टाग्राम पर सपना ने अपने सॉन्ग की वीडियो शेयर की है। इसके बाद से ही उनके फैंस ने खूब प्यार लुटाना शुरू कर दिया है। यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद से ही सपना के गाने को हजारों की संख्या में दर्शक देख चुके हैं।
सपना के लेटेस्ट सॉन्ग पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं
सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Song) के इस साल के गानों के बारे में बात करें तो उनके सात से ज्यादा सॉन्ग जनवरी महीने में ही रिलीज हो चुके हैं। इन दिनों सबसे खास बात देखने को मिली कि सपना हरियाणवी के साथ ही भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) के गानों में अपना जलवा कायम करती नजर आई है। पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ उनका भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) भी लोगों ने खूब पसंद किया है। सपना को स्टेज पर परफोर्म करते हुए 15 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। हरियाणा समेत नॉर्थ इंडिया में अपनी स्टेज परफोर्मेंस का जलवा दिखाने के बाद अब एक्ट्रेस में भी सपना टॉप पर बनी हुई है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire