Alone Song: योगिता बिहानी के प्यार में डूबे कपिल शर्मा! दिल का हाल बयां करते फूटे कॉमेडी किंग के आंसू

Kapil Sharma Alone Song: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो में कई बार बता चुके हैं कि वो एक सिंगर बनना चाहते थे। वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में कपिल की म्यूजिक वीडियो में काम करने की इच्छा भी पूरी हो गई है। जी हां, कपिल और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की जोड़ी ‘अलोन’ सॉन्ग लेकर हाजिर हो चुकी है। इसके जरिए कपिल ने अपना म्यूजिक डेब्यू (Kapil Debue Song) भी कर लिया है। हाल ही में कपिल को गुरु और योगिता के साथ बर्फीले इलाके में मस्ती करते देखा गया था। तभी से लोगों ने अनुमान लगा लिया था कि कॉमेडी किंग किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे होंगे। चलिए अब गाना रिलीज हो चुका है और जान भी लेते हैं कि गुरु रंधावा-कपिल शर्मा (Guru Randhawa and Kapil Sharma) की जोड़ी ने क्या कमाल किया है।
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)
मनोरंजन जगत में कपिल शर्मा वो नाम बन चुके हैं, जिनका एक डायलॉग ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए काफी है। फैंस को हमेशा कपिल से यही उम्मीद रहती है कि कपिल सभी को हंसाने वाले हैं। लेकिन, इस बार ‘अलोन सॉन्ग’ (Alone Song) में कपिल को खुद रोते हुए देखा गया है। वैलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज हुआ गुरु रंधावा और कपिल शर्मा का सॉन्ग दिल टूटे आशिकों के लिए बनाया गया है। सॉन्ग की वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल योगिता बिहानी (Yogita Bihani) के प्यार में डूबे नजर आते हैं।
योगिता के चले जाने पर दुखी हुए कपिल
अलोन सॉन्ग को मनाली के पहाड़ों में शूट किया गया है। इंस्टाग्राम पर कपिल ने शूटिंग के दौरान की कई फोटोज और वीडियो शेयर भी की हैं। 4 मिनट की वीडियो में कपिल का स्वैग लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, लेकिन उनके चेहरे की उदासी ने फैंस को दुखी भी कर दिया है। दरअसल, वीडियो में कपिल और योगिता (Kapil and Yogita) की लव स्टोरी को दिखाया गया है कि पहले तो वह कपिल के प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है, लेकिन बाद में उन्हें अकेला छोड़कर चली जाती है। पूरे सॉन्ग में कपिल को अपनी गर्लफ्रेंड की यादों में डूबे और तड़पते हुए दिखाया गया है। गुरु रंधावा और कपिल शर्मा का लेटेस्ट सॉन्ग उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जो डीप सॉन्ग सुनना पसंद करते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire