March 29, 2023

Akshay Kumar: बाराती बन मोहनलाल संग भंगड़ा करते दिखे अक्षय पाजी, देखें उनका मस्त अंदाज

wp-header-logo-206.png

अक्षय कुमार और मोहनलाल
Akshay Kumar Dance Video with Mohanlal: अक्षय कुमार बॉलीवुड के खुशमिजाज अंदाज वाले एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं। बॉलीवुड फिल्मों में akshay kumar की एक्टिंग के लोग कायल हैं। वहीं, शादी से लेकर पार्टी में भी उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलता है। कपिल शर्मा के शो में भी उनके हंसी-मजाक करने का तरीका सभी ने देखा होगा। इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्म selfie को लेकर चर्चा में जरूर बने हुए हैं। हालांकि, इस बीच मोहनलाल संग उनकी भंगड़ा पाने वाली वीडियो लोगों का काफी ज्यादा ध्यान खींच रही है। वीडियो में आप अक्षय के साथ mohanlal का डांस देखकर आप भी खुश हो जाएंगे। जानिये आखिर अक्षय ने किसकी बारात में बाराती बनकर डांस किया है।
अक्षय ने शेयर किया डांस वीडियो
बॉलीवुड के क्यूट सेलेब्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ग्रेंड वेडिंग ने तो हर किसी को दीवाना बना दिया था। kiara advani और sidharth malhotra की शादी को लेकर लोगों के बीच खासा क्रेज देखने को मिला है। इसके अलावा हॉटस्टार के प्रेसिडेंट के माधवन के बेटे गौतम माधवन की शादी में भी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सितारों ने शिरकत की। इन स्टार्स की लिस्ट में अक्षय कुमार भी शामिल हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टर ने खुद एक वीडियो इस शादी का सांझा किया है, जो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के चंद मिनटों के अंदर ही वायरल हो चुका है। इसमें देखा जा सकता है कि एक्टर मोहनलाल के साथ अक्षय कुमार भी शादी में बाराती बनकर नाचते नजर आ रहे हैं।
मोहनलाल के लिए लिखा एक्टर ने प्यारा नोट
अक्षय कुमार ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर मोहनलाल के साथ डांस करने वाली एक video फैंस के साथ साझा की है। वीडियो में दोनों को ढोल की ताल पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, अभिनेता ने पोस्ट को शेयर करते हुए एक प्यारा नोट भी लिखते हुए कहा, ‘ मैं आपके साथ किए गए ढोल पर इस डांस को हमेशा याद रखने वाला हूं मोहनलाल सर। यह बेहद यादगार पल था।’ हॉटस्टार के प्रेसिडेंट के बेटे की शादी को लेकर बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, आमिर खान, मोहनलाल और करण जौहर जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे। यदि आपने अभी तक भी दोनों की वीडियो को नहीं देखा है, तो बगैर समय खराब किए आप नीचे Akshay Mohanlal Video को देख सकते हैं।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source