Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 2, 2023

सीएचसी को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की मांग, ग्रामीणों ने 420 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा

wp-header-logo-210.png

गुंगारा गांव में सीएचसी को नए भवन में शुरू करने की मांग को लेकर आज सीकर शहर में ग्रामीणों ने 420 मीटर लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली। ये यात्रा रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंची जहां ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. अमित यादव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर सीएचसी को नए भवन में शुरू करने की मांग की है।
आपको बता दें कि सीकर के गुंगारा गांव में सीएचसी की नई बिल्डिंग साल 2019 में ही बनकर तैयार हो गई। लेकिन सरकार की लेटलतीफी के चलते करीब 4 साल का समय हो जाने के बाद भी सीएचसी को नए में शिफ्ट नहीं किया गया है। हालात यह है कि पुरानी जर्जर बिल्डिंग में 2 कमरों में स्टाफ के 24 लोग बैठते हैं। अनिल ने बताया कि प्रशासन और सरकार की सद्बुद्धि के लिए हम 18 जनवरी से सद्बुद्धि यज्ञ में कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन और सरकार ने कोई सुध नहीं ली।

source