Stocks to Watch: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरूआत कमजोर या सपाट हो सकती है. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण बाजार प्रभावित होने की संभावना है. सुबह 07:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 19,523 पर कारोबार कर रहा है. जबकि कल निफ्टी हाजिर 19,443 पर बंद हुआ था. ब्रेंट क्रूड वायदा आज सुबह 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार करता देखा गया, जबकि हाल ही में यह 97 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर पर था. आज कंपनियां अपने इस तिमाही के आर्थिक परिणाम की घोषणा कर सकती हैं. इसमें, एबीबी, एबॉट इंडिया, अदानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, अशोक लीलैंड, एस्ट्राजेनेका फार्मा, बजाज हिंदुस्तान, बीईएमएल, बॉश, कार ट्रेड, डिश टीवी, इंजीनियर्स इंडिया, फिनोलेक्स केबल्स, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, एचसीसी, इरकॉन इंटरनेशनल, जेट एयरवेज, नेशनल एल्युमीनियम, निटको, पेज इंडस्ट्रीज, रैमको सीमेंट्स, सुला वाइनयार्ड्स, सुवेन फार्मा और जी एंटरटेनमेंट आदि कंपनियां शामिल हैं.
