दोपहर तक बाजार में उठा-पटक जारी
दोपहर 12 बजे तक भारतीय शेयर बाजार में उठा-पटक जारी है. सेंसेक्स में 0.053 प्रतिशत यानी 34.64 अंकों की मामूली सुधार देखने को मिली. सेंसेक्स 65,010.25 अंकों पर कारोबार कर रहा था. जबकि, NIFTY भी मामूली गिरावट के बाद संभलने लगा. 12.05 बजे तक 0.019 प्रतिशत यानी 3.70 अंकों का सुधार देखने को मिला. निफ्टी 19,447.20 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले बुधवार को एशिया और यूरोप के बाजारों में कमजोर रुख के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 33.21 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64,975.61 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.80 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,443.50 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 लाभ में जबकि 21 नुकसान में रहे. सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.