Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में पुलिस शांति पूर्वक विधानसभा चुनाव करवाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. चुनाव को देखते हुए कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर रोक लगाने के लिए जोधपुर (Jodhpur) रेंज में अब तक 476 हिस्ट्री शीटरों को पाबंद किया जा चुका है. साथ ही 11,656 लाइसेंसी हथियार अलग-अलग पुलिस थानों में जमा करवाए जा चुके हैं. संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी के लिए 1,200 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं.
पुलिस महानिदेशक जयनारायण शेर ने बताया कि रेंज के जोधपुर ग्रामीण फलोदी, बालोतरा, जैसलमेर, बाड़मेर जिले में कड़ी जांच और तलाशी ली जा रही है. इसी के तहत एक सितंबर से छह नवंबर तक 811 में से 476 हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद करवाया जा चुका है. जोधपुर रेंज के पांच जिलो में हथियारों के 12,059 लाइसेंस हैं. इनमें से 11,656 हथियारों को पुलिस थाने में जमा करवा दिया गया है. 1,920 बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई है.
1200 पुलिसकर्मी तैनात
वहीं एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम)-15, एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम)-15 सहित कुल 30 टीमें और 1200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही 100 से अधिक संवेदनशील मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया है. संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की तलाशी ली जा रही है. रेंज आईजी ने बताया कि एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) की 15 टीमें और एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) की 15 टीम का गठन किया गया जा चुका है. इनके लिए 600-600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए.
पकड़े गए ये मादक पदार्थ
रेंज आईजी जयनारायण शेर ने आगे बताया कि अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज कर 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 13,260 किलो डोडा, 355 ग्राम स्मैक, 173 ग्राम एमडी, 1,267 किलो अफीम, 5000 से अधिक नशीली गोलियां जब्त की गई हैं. वहीं अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर 415 एफआईआर दर्ज कर 256 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 33,164 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव की टीम ने पांच और बाड़मेर पुलिस ने एक बदमाश को राजभाषा में नियुक्त करवाया.