Rajasthan Assembly Election 2023 News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रंजीत रंजन ने बुधवार (8 नवंबर) को भरोसा जताया कि राजस्थान की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान हालात को देखते हुये यह स्पष्ट है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बरकरार रहेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में सांसद रंजीत रंजन ने बीजेपी पर राजस्थान की जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश-प्रदेश की जनता के प्रति उन्होंने (बीजेपी ने) अपना कोई वादा नहीं निभाया है और वादाखिलाफी करके राजस्थान की जनता को ठगा है.
कांग्रेस की सीनियर नेता रंजीत रंजन ने प्रदेश की गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी जनता के बीच आत्मविश्वास के साथ अपने पांच साल के कामों को लेकर वोट मांगने के लिए जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी को पूरा विश्वास है कि पांच साल में कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में जो काम किये हैं, उसका प्रतिफल अवश्य राजस्थान की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके देगी. रंजीत रंजन ने कहा कि बीजेपी के नेता चाहे जितना झूठ बोल लें, लेकिन उनकी और तथ्यों की सच्चाई जनता समझती है.
‘सभी पांच राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार’
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा, चुनाव के वक्त केंद्रीय जांच एजेंसिया और प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इस मामले में प्रदेश की जनता बहुत समझदार है. उन्होंने दावा किया कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उन सभी जगहों पर कांग्रेस की सरकार बनेगी. लोकसभा चुनाव से ये चुनाव सेमीफाइनल है. फाइनल लोकसभा चुनाव में होगा, जब केंद्र केंद्र में सरकार बनेगी और ये निश्चित है और ये बीजेपी की बौखलाहट बयान कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: नकली दूध तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, रोजाना तैयार करते थे 50 हजार लीटर दूध