Dhanteras Gold Buying: अगर आप धनतेरस पर बेहतर निवेश विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सोने में निवेश करना सबसे बेहतरीन है. इजरायल-हमास युद्ध की शुरूआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में अचानक तेजी आयी थी. हालांकि, वैश्विक आर्थिक कारणों से अब कीमतें गिर रही है. इसके बाद भी, पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में करीब नौ प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. अगर, पिछले धनतेरस से इस धनतेरस की तुलना करें तो सोने पर करीब 22 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. पिछले धनतेरस पर सोने 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार था. जबकि, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 47 हजार रुपये थी. वहीं, आज सोने 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,200 रुपये और 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 56,100 रुपये है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव इजरायल-हमास के पहले 56,075 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे था. वहीं, सात अक्टूबर के बाद युद्ध के शुरूआत के साथ ही, सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली जो 31 अक्टूबर को 61,539 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर देखने को मिला. ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत 13 महीने के उच्चतम स्तर देखने को मिला था.
