सपना चौधरी
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणा की क्वीन कहीं जाने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी अदाओं से लाखों चाहने वालों को दीवाना बनाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की है। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा। चलिए बताते हैं इस बार सपना ने क्या खास किया है।
सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस
सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह पिंक और ब्लू कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आती है। वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि सपना एक खाली सड़क पर डांस कर रही हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी के आसपास पहाड़ों का नजारा दिख रहा है। दरअसल, सपना बीच सड़क अपने डांस मूव्स का जादू दिखा रही हैं। इसके बैकग्राउंट में प्रीतम अंतरा का फनी गाना ‘कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा’ बज रहा है। सपना की आउटफिट उनके डांस पर काफी ज्यादा सूट भी हो रही है।
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)
सपना ने बीच सड़क किया किलर डांस
प्रीतम अतंरा के गाने पर रील बनाते हुए सपना की किलर अदाओं के साथ शानदार एक्सप्रेशन भी दिख रहे हैं। हर बार की तरह सपना का नया वीडियो फैंस जमकर प्यार लूटा रहेा है। हरियाणवी गानों में तो सपना को कोई टक्कर नहीं दे पाया। अब सोशल मीडिया रील्स में भी एक्ट्रेस का जलवा देखने को मिल रहा है। हालांकि, सपना के एक वीडियो ने फैंस को निराश भी कर दिया था। लेकिन, डांसिंग क्वीन को बेहतरीन ढंग से पता है कि अपने फैंस का मूड कैसे ठीक करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपना ने नेहा कक्कड़ के सॉन्ग ‘चढ़ गई चढ़ गई’ से पंजाबी गानों में डेब्यू किया। इसके अलावा वह अपने कई अपकमिंग गानों की शूटिंग पर भी काम कर रही हैं।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire