दासु
श्रीलंका का स्कोर 200 के पार
श्रीलंका का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. 43 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका ने पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं. क्रीज पर सदीरा समरविक्रमा और कप्तान दासुन शनाका मौजूद हैं. विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर यह आखिरी जोड़ी होगी. इस जोड़ी के टूटने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरह लड़खड़ा गयी है.
40 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 176 रन
श्रीलंका का स्कोर 40 ओवर में 176 रन बना लिए हैं. इस दौरान श्रीलंका के पांच बल्लेबाज आउट हो गये हैं. बांग्लादेश को दबाव में लाने के लिए श्रीलंका को एक बड़ा स्कोर करना होगा. पांचवें बल्लेबाज के रूप में धनंजय डिसिल्वा आउट हुए हैं. इस समय क्रीज पर सदीरा समरविक्रमा और कप्तान दासुन शनाका मौजूद हैं.
चरिथ असालंका आउट, श्रीलंका को चौथा झटका
श्रीलंका को 32वें ओवर में चौथा झटका लगा है. शाकिब अल हसन ने तस्किन अहमद की गेंद पर चरिथ असालंका का शानदार कैच लपका है. चरिथ 23 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. श्रीलंका का चौथा विकेट 144 के स्कोर पर गिरा है. बीच के ओवरों में श्रीलंका के रनों की गति पर लगाम लग गया है.
श्रीलंका को तीसरा झटका, कुसल मेंडिस आउट
कुसल मेंडिस अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. मेंडिस ने 73 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली. शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर तसकिन अहमद ने मेंडिस का कैच पकड़ा. श्रीलंका को तीसरा झटका 26वें ओवर में 117 के स्कोर पर लगा है.
पथुम निसांका आउट, श्रीलंका को दूसरा झटका
पथुम निसांका 40 रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को दूसरा झटका लगा है. शोरिफुल इस्लाम ने निसांका को पगबाधा आउट कर दिया है. श्रीलंका को 24वें ओवर में 108 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर बल्लेबाजी करने सदीरा समरविक्रमा आए हैं.
श्रीलंका का स्कोर 100 के पार
श्रीलंका का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. श्रीलंका ने 22 ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया है. कुसल मेंडिस 58 गेंद पर 40 रन बनाकर और पथुम निसांका 57 गेंद पर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. 22 ओवर में श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए हैं.
10 ओवर में श्रीलंका ने बनाए 51 रन
10 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. दिमुथ करुनारत्ने 18 रन बनाकर आउट हो गये हैं. क्रीज पर पथुम निसांका और कुसल मेंडिस जमे हुए हैं.
श्रीलंका को लगा पहला झटका
श्रीलंका को पहला झटका लगा है. दिमुथ करुणारत्ने आउट हो गये हैं. हसन महमूद की गेंद पर मुश्फीकुर ने उनका शानदार कैच लपका. करुणारत्ने 17 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को छठे ओवर में 34 के स्कोर पर पहला झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) क्रीज पर आए हैं.
हेड टू हेड
बांग्लादेश और श्रीलंका का आमना-सामना अब तक 13 बार हुआ है. जिसमें 11 बार श्रीलंका ने जीत दर्ज की है. बांग्लादेश दो बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है.
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. श्रीलंका को अपने ओपनर से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी. श्रीलंका बांग्लादेश के आगे एक बड़ा लक्ष्य रखने का प्रयास करेगा.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद.
बांग्लादेश और श्रीलंका का मुकाबला आज
बांग्लादेश और श्रीलंका सुपर चार के मुकाबले में आज शनिवार को आमने-सामने हैं. यह सुपर 4 चरण में श्रीलंका का पहला मैच होगा जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट की हार के बाद बांग्लादेश अपना दूसरा मैच खेलेगा. ग्रुप चरण में अपनी पिछली बैठक में, दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया था. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा पक्ष दूसरे पर हावी रहेगा. लाइव अपडेट के लिए बने रहें