हरियाणा में डांसर्स के बीच काफी टफ कॉम्पिटिशन है इसलिए लाइमलाइट में आने के लिए उन्हें काफी मेहनत मेहनत करनी पड़ती है। एक समय पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंडस्ट्री पर राज कर रही थीं लेकिन आज ऐसे कई नाम हैं जो अपने जबरदस्त ठुमके से लोगों को मदहोश कर रही हैं। इस लिस्ट में एक नाम है गोरी नागोरी (Gori Nagori) जो हरियाणा की शकीरा (Shakira) के नाम से लगभग पूरे देश में पॉपुलर हैं। वैसे तो गोरी सेक्सी डांस मूव्स को लेकर काफी पॉपुलर है और इस वजह से वह कई बार विवादों में रही है।
A post shared by Official_Gori_Nagori (@real_gorinagori)
इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हरियाणवी शकीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में गोरी एक स्टेज परफॉरमेंस कर रही हैं। वह ‘गोरी नाचे रे नागोरी नाचे’ गाने पर जमकर थिरक रही है। गोरी ब्लैक सेक्विनेड लहंगा चोली में अपने स्टाइल में ठुमके लगा रही हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने बोल्ड डांस से इन्टरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। वीडियो में गोरी मस्तमौला अंदाज में नाच रही है और एक बार फिर उन्होंने बता दिया कि उन्हें विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
गौरतलब है कि गोरी के बोल्ड डांस मूव्स की वजह से उन्हें कई बार ट्रोल किया गया है लेकिन इस बारे में खुद उन्होंने अपनी बात रखी। गोरी ने कहा, “वह शकीरा से बचपन से इंस्पायर्ड है, अगर शकीरा का डांस वल्गर नहीं है तो मेरा कैसे।” उन्होंने कहा, “स्टेज पर मुझे ऐसे नाचते देखना लोगों को पसंद है।” ऐसे में तो यही लग रहा है कि आने वाले समय में गोरी और पॉपुलर हो सकती हैं और एक ब्रांड बन जाएंगी।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire