जयपुर। महामारी कोरोना वायरस देश में एक बार फिर से तेजी से पैर पसार रही है। पिछले 24 घंटे में 7240 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान 8 संक्रमितों की मौत हुई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 32498 है। इससे एक दिन पहले भारत में कोरोना के 5233 नए मरीज सामने आए थे और 7 मौतें हुई थीं। कल के मुकाबले आज दैनिक मामलों में 40 फीसदी का उछाल देखा गया है।
स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या हुई 104
कोरोना के बीच राजस्थान में स्वाइन फ्लू भी एक्टिव हो रहा है। पिछले 23 दिन में 53 स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीज सामने आए है। 16 मई तक राज्य में 51 स्वाइन फ्लू के मरीज थे, 8 जून तक स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हो गई। इसलिए कोरोना के साथ-साथ राजस्थान में स्वाइन फ्लू का भी खतरा मंडरा रहा है।
392 कोरोना एक्टिव केस
राजस्थान में 392 कोरोना के एक्टिव केसेज है। इनमें से 211 एक्टिव केस राजधानी जयपुर में मौजूद है। बुधवार को राज्य में 73 नए कोरोना संक्रमित दर्ज थे और बुधवार को ही जयपुर में 36 नए कोरोना केस दर्ज हुए है।
ये लक्षण तो तुरंत कराएं स्वाइन फ्लू की जांच
-सिरदर्द
-सूखी खाँसी
-छींक आना
-नींद न आना
-गले में खरास
-तेज बुखार आना
-कम भूख लगना
-उल्टी और मतली
-पेट दर्द के साथ दस्त
-कमजोरी और थकान होना
-जोड़ों में दर्द और बदन दर्द
-मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द
राजस्थान में कौनसा मुद्दा गहलोत सरकार की असफलता को प्रमाणित करता है ?
View Results
क्या गुर्जर आरक्षण पर गहलोत सरकार द्वारा पारित विधेयक पुराने आश्वासनों का नया पिटारा है ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter
