June 4, 2023

सिनेमाघरों में धमाल मचा रही Ponniyin Selvan 2, इस दिन OTT पर होगी रिलीज

wp-header-logo-429.png

पोन्नियिन सेल्वन 2 ओटीटी पर रिलीज होगी।

Ponniyin Selvan 2 OTT Release Date: हाल ही में बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। यही वजह है कि फिल्म 300 करोड़ की कमाई के आसपास पहुंच गई है। 28 अप्रैल को रिलीज हुई ऐश्वर्या राय की इस फिल्म ने 21 अप्रैल को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को बहुत बुरी तरह पछाड़ दिया है। बता दें कि यह फिल्म का दूसरा पार्ट है। यह फिल्म 5 पार्ट्स में बंटी हुई एक बुक पर आधारित है। फिल्म की सक्सेस से जुड़ी खबरों के बीच ऐश्वर्या राय के फैंस के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सामने आई है। दरअसल, यह जबरदस्त फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी बहुत जल्द नजर आने वाली है।
जानिये ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म
ऐश्वर्या राय और विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन 2 बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म ओटीटी पर 28 जून 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, लेकिन अभी तक पीएस 2 को लेकर अमेजन प्राइम की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इसके साथ ही फिल्म के निर्माता ने भी इसके ओटीटी रिलीज को लेकर कोई पुख्ता जानकारी साझा नहीं की है। बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन 2 में ऐश्वर्या राय और विक्रम के साथ त्रिशा कृष्णन, कार्तिक और जयम रवि अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।
फिल्म ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
बता दें कि फैंस ने PS 2 में ऐश्वर्या के काम को बहुत सराहना की है और विक्रम के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में ऐश्वर्या राय के डबल रोल दिखाए गए हैं। पीएस 2 को तमिल, हिंदी और तेलुगु तीनों भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया था। सीक्वल होने के बावजूद फिल्म ने अपने पहले पार्ट्स से कई गुना ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं, बीते 12 दिनों के अंदर पीएस 2 ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला है। वहीं, भारत में पीएस 2 ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
Also Read: The Kerala Story पर रोक की मांग, शाबाना आजमी का रिएक्शन, दिया ये जवाब
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source