सावधान! गर्मियों में Denim पहनना हो सकता है बीमारी का घर, जानें वजह

गर्मियों में डेनिम पहनना हमारी स्किन के लिए खतरनाक होता है।
Do Not Wear Denim In Summer Season: गर्मियों के मौसम (Summer) में लू लगना, डिहाइड्रेशन और स्किन प्रॉब्लम (Skin Problems) बहुत ही आम बात होती है। इस चिपचिपी धूप में सबसे ज्यादा लोग अपनी स्किन को लेकर परेशान रहते हैं, ऐसे में त्वचा की एक्स्ट्रा केयर करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गर्मियों के मौसम में कई बार गलत फैब्रिक के कपड़े चुनने की वजह से लोग स्किन इंफेक्शन के शिकार हो जाते हैं। इस मौसम में आपको डेनिम (Denim) की जींस, शर्ट और जैकेट आदि सभी चीजें पहनने से बचना चाहिए।
डेनिम पहनने से आपको हो सकती हैं ये परेशानियां
बता दें कि डेनिम पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए आराम और स्टाइल का बेहतरीन मंत्र है, लेकिन गर्मी के महीने में डेनिम पहनना अच्छा ऑप्शन नहीं होता है। यह स्किन से संबंधित कई समस्याओं का कारण बन सकती है, इससे इंसान को चकत्ते, सूजन, लालिमा, एलर्जी, जलन और यहां तक कि फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण भी हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, डेनिम का कपडा हवा को रोकता है और पसीने को सूखने नहीं देता है। यही वजह है कि पसीना ना सूखने की वजह से शरीर में इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया के पनपने के लिए एक परफेक्ट स्थिति बनाते हैं।
गर्मियों में डेनिम के साइड इफेक्ट
जींस पहनना सभी के लिए बहुत कम्फर्टेबल होता है और इसे किसी भी लुक के साथ बहुत बेहतरीन तरीके से कैरी किया जा सकता है। जींस आपके लुक को भले ही कम्पलीट कर देती है, लेकिन रोजाना फिटेड कपड़े पहनने से स्किन के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। जैसे कि
– बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन
– दाद एथलीट फुट
– पैर के नाखूनों में फंगस
– फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ता जा रहा है।
जींस से होने वाली परेशानियों के कई लक्षण हो सकते हैं:-
– प्रभावित स्किन के कलर में बदलाव
– संक्रमित स्किन का जरूरत से ज्यादा मुलायम होना या फिर परतें हटना
– संक्रमित स्किन का छिलना
– संक्रमित क्षेत्र में खुजली, चुभन या जलन महसूस होना
बता दें कि डेनिम इन समस्याओं को काफी ज्यादा बढ़ा देती है, क्योंकि लंबे समय तक टाइट जींस पहनने से जांघों में ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है और पैरों में सूजन आ जाती है।
डेनिम जींस से बढ़ जाता है इन संक्रमणों का खतरा
– गर्भाशय का संक्रमण
टाइट डेनिम (Denim) पहनने से कम उम्र में ही गर्भाशय में संक्रमण हो सकता है। इस संक्रमण का ठीक से इलाज ना होने पर बांझपन जैसी गंभीर समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा, गर्मियों में डेनिम पहनने से योनि में जलन, फंगल संक्रमण और बैक्टीरियल वेजिनोसिस (Bacterial vaginosis) की समस्या हो सकती है। डेनिम के कपड़े आपके निचले शरीर में एयर फ्लो और ब्लड फ्लो को रोक देता है। इससे शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
– स्किन पर सूजन आना (textile dermatitis)
स्किन की सूजन को टेक्सटाइल डर्मेटाइटिस के रूप में भी जाना जाता है। यह जलन का एक रूप है, जिससे प्रभावित जगह पर स्किन लाल दिखने लगती है। गर्मियों में डेनिम स्किन में जलन पैदा कर सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, कपड़े के संपर्क में आने से टेक्सटाइल डर्मेटाइटिस की समस्या बढ़ जाती है।
Also Read: Knowledge News : आखिर क्यों दूसरे कपड़ों के मुकाबले सालों-साल टिकता है जींस का कपड़ा, ये है खास वजह
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire