March 28, 2023

IPL 2023: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को IPL की नहीं कद्र, पिछले कई सालों से कर रहा लीग को नजरअंदाज

wp-header-logo-165.png

इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और रोमांचक टी20 क्रिकेट लीग में से एक है। आज के समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में खेलने का सपना देखते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आईपीएल ने दुनिया भर के कई क्रिकेटरों को रातों-रात करोड़पति और अरबपति बना दिया है, लेकिन आज हम एक ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian player) की बात करने जा रहे हैं, जिसने पिछले 8 सालों से एक भी आईपीएल मैच (single IPL match) नहीं खेला है। जानिये इस खिलाड़ी के बारे में …
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में दिया था अपना नाम
बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) हैं। उन्होंने 2015 के बाद से कभी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। इतने लंबे समय तक खुद को आईपीएल से दूर रखते हुए मिचेल स्टार्क को अपने देश के लिए खेलना ज्यादा पसंद है। बताते चलें कि 2016 में वह चोट के कारण आईपीएल से बाहर (IPL due to injury) हो गए थे। इसके बाद उन्हें उनकी आईपीएल टीम आरसीबी ने रिलीज कर दिया और उसके बाद उन्हें कभी आईपीएल में हिस्सा लेते नहीं देखा गया। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन (IPL 2023 mini-auction) में इस खिलाड़ी ने वापसी के संकेत जरूर दिए थे, लेकिन नीलामी से ठीक पहले उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए थे।
पहला मैच नहीं खेलेंगे
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से यानी गुरुवार से बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar series) शुरू हो रही है। मिचेल स्टार्क इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पहले टेस्ट मैच से चोट के चलते टीम से बाहर है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वह फिट होकर दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम से जुड़ेंगे।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source